जालंधर का कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल फिर से विवादों में है। इस बार, उनकी दुकान पर बड़ी संख्या में बुढ़ा दल के निहंग सिंह पहुंचे और जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना 4 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। निहंग सिंहों की मांग है कि कपल द्वारा वायरल की गई अश्लील वीडियो का बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है।
निहंग सिंहों का आरोप है कि अब तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। उनका कहना है कि पुलिस को अगर पता चल गया था कि वीडियो किसने वायरल की, तो कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
इसके बाद निहंग सिंहों ने खुद पुलिस से शिकायत दर्ज कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि अब कपल अपने बच्चे को वीडियो में शामिल कर वीडियो बना रहे हैं। उनका कहना है कि यह सिखों का अपमान है, जो निंदनीय है। निहंगों ने कहा कि अगर इस तरह की वीडियो बनानी हैं, तो वे पगड़ी उतार दें।

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान महिला के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। इसके बाद निहंग सिंह दुकान के बाहर आ गए। दुकान के बाहर भारी हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया गया।
- ‘तुम न मेरे सामने ही’…14 साल की बेटी के सामने बाप ने रखी गंदी डिमांड, हैरान कर देगी ‘कलयुगी बाप’ की करतूत
- दो पत्नियों से परेशान हुआ भिखारी: कलेक्टर से लगाई गुहार, कहा- मेरे भीख मांगने के बिजनेस पर पड़ रहा असर, कमाई जान रह जाएंगे दंग
- युवा कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल: मितेंद्र दर्शन सिंह बने राष्ट्रीय महासचिव, MP में जल्द होगा नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
- ‘समाज को भड़काने का काम करती है कांग्रेस’, OBC आरक्षण पर बोले CM डॉ. मोहन- जाति जनगणना न कराना उनका सबसे बड़ा पाप
- CG PSC 2021 मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- जिन अभ्यर्थियों पर नहीं है चार्जशीट, उन्हें 60 दिन में दी जाए नियुक्ति