कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में ऐतिहासिक गुरुद्वारे से नगर कीर्तन निकाला जा रहा था। इस
दौरान दो गुटों में भारी विवाद हो गया है। इस नगर कीर्तन के दौरान बुलेट बाइक पर युवकों को राह न मिलने पर उन्होंने गतका खेल रहे निहंग के साथ बहसबाजी करनी शुरू कर दी। जिसके बाद निहंग ने नाराजगी ने तलवार निकली और लड़ाई होने लगी। इस झगड़े में कई लोग शामिल थे जो आपस में हथियार और तलवार से एक दूसरे पर वार कर रहे थे।
समित सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन के दौरान वह गतका खेल रहा था। इस दौरान कुछ नौजवान बुलेट पर आए और उन्होंने रास्ता मांगा। जिसपर उन युवकों को थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने बाइक की रेस देनी शुरू कर दी और नगर कीर्त में खलल डालना शुरू कर दिया। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वह हाथापाई करने पर उतर आए और हमला कर दिया।
इस घटना के बाद आसपास के लोगों में भय का माहौल हो गया। सड़कों पर तलवार लहराते निहंग और युवकों की लड़ाई में कई स्थानीय लोग भी डर गए। सभी भागने दौड़ने लगे थे। वहीं इस दौरान संगत उन्हें ऐसा करने से भी रोक रही है। नगर कीर्तन के दौरान यह माहौल देखकर स्थानीय लोग डर गए और उन्होंने इस घटना की निंदा भी की।
- 38th National Games : खेल विकास का लिखा जा रहा नया अध्याय, पर्वतारोही बोलीं- पहाड़ी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को मिलेगा अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका
- International Masters League: सचिन समेत ये स्टार दिखाएंगे जलवा, रायपुर समेत इन वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच, नोट कर लें तारीख
- अस्पताल में छात्रा से रेप: मदद करने का झांसा देकर लैब टेक्नीशियन ने बनाया हवस का शिकार, टॉयलेट में की घिनौनी करतूत
- MP BJP District President: भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, धार, खरगोन, सतना समेत इन जिलों में हुई नियुक्ति, देखें सूची
- किन्नर अखाड़े में नए महामंडलेश्वर और महंत बने : पहले सभी ने किया अपना पिंडदान, फिर मिली दीक्षा