कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में ऐतिहासिक गुरुद्वारे से नगर कीर्तन निकाला जा रहा था। इस
दौरान दो गुटों में भारी विवाद हो गया है। इस नगर कीर्तन के दौरान बुलेट बाइक पर युवकों को राह न मिलने पर उन्होंने गतका खेल रहे निहंग के साथ बहसबाजी करनी शुरू कर दी। जिसके बाद निहंग ने नाराजगी ने तलवार निकली और लड़ाई होने लगी। इस झगड़े में कई लोग शामिल थे जो आपस में हथियार और तलवार से एक दूसरे पर वार कर रहे थे।
समित सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन के दौरान वह गतका खेल रहा था। इस दौरान कुछ नौजवान बुलेट पर आए और उन्होंने रास्ता मांगा। जिसपर उन युवकों को थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने बाइक की रेस देनी शुरू कर दी और नगर कीर्त में खलल डालना शुरू कर दिया। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वह हाथापाई करने पर उतर आए और हमला कर दिया।

इस घटना के बाद आसपास के लोगों में भय का माहौल हो गया। सड़कों पर तलवार लहराते निहंग और युवकों की लड़ाई में कई स्थानीय लोग भी डर गए। सभी भागने दौड़ने लगे थे। वहीं इस दौरान संगत उन्हें ऐसा करने से भी रोक रही है। नगर कीर्तन के दौरान यह माहौल देखकर स्थानीय लोग डर गए और उन्होंने इस घटना की निंदा भी की।
- Kiss करने की सजा एक साल कैद; एड्रेस वेरिफिकेशन के पहुंचीं महिला बैंककर्मी को 54 वर्षीय शख्स ने जबरन चूमा, विरोध करने पर…?
- वर्दी में Reel बनाने वाले पुलिसकर्मी सावधान! विभागीय जांच-निलंबन तक हो सकती है कार्रवाई, DGP ने रील पर सख्ती से रोक लगाने के दिए निर्देश
- किसानों से खिलवाड़: गोदाम में रखा खाद, लेकिन दरवाजे पर ताला, कालाबाजारी के आरोपों से भड़के किसान
- कुख्यात डब्लू यादव मुठभेड़ में ढेर, हत्या और लूट के मामले में 20 से ज्यादा मामले थे दर्ज
- Durg-Bhilai News: आज पुलिस फोर्स के साथ हरनाबांधा तालाब के 254 कब्जेधारियों को देंगे नोटिस…महिला की जान बचाई SSP ने किया सम्मानित…परीक्षा बनी मुसीबत कुछ परीक्षार्थी वंचित भी हो गए