केंद्रपाड़ा : औल पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत भुईपुर पंचायत के बालीसाही गांव में हथियारबंद डकैतों द्वारा डकैती की खबर मिली। डकैती करने वाले गिरोह ने नकदी और सोने के आभूषणों सहित 12 लाख रुपये से अधिक का कीमती सामान लूट लिया।
जानकारी के अनुसार घर के मालिक नारायण साहू ने बताया, “डकैतों ने हमें बाहर से हमारे बेडरूम में बंद कर दिया था, जिसमें लोग सो रहे थे । करीब पांच लोग हमारे घर में घुसे अलमारी का दरवाजा तोड़कर 2 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये से ज़्यादा के गहने लूट लिए। हमने अपने पड़ोसियों से मोबाइल फोन पर संपर्क किया और उन्होंने हमें छोड़ दिया।”
जैसे ही चोर घर से भागे, उनके मन में लालच और बढ़ गया। फिर उन्होंने कथित तौर पर इलाके के तीन और घरों में चोरी करने की कोशिश की। केंद्रापड़ा में लगातार हो रही चोरी की इस घटना से लोग दहशत में हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्रापड़ा जिले में चोरी की वारदातों की बाढ़ आ गई है, जिसमें 8 जनवरी की रात को औल ब्लॉक में कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक ही रात में कम से कम सात स्थानों को निशाना बनाया। उन्होंने लाखों रुपये से अधिक के कीमती सामान चुरा लिए। प्रभावित स्थलों में मालापटना भटुआ बाट आश्रम भी शामिल है, जहां एक सीसीटीवी कैमरे में कम से कम दो बदमाशों को आश्रम परिसर में रखे दान पेटी (हुंडी) को जबरन खोलने के बाद चोरी की गई वस्तुओं के साथ भागते हुए देखा जा सकता है।
- Rajasthan News: PHED इंजीनियर अशोक जांगिड़ के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई, 11.50 करोड़ की बेनामी संपत्ति और सोना-चांदी बरामद
- LSG vs DC IPL 2025: आज शाम लखनऊ के नवाबों के सामने होगी दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती, पिछली हार का हिसाब बराबर करने पर होगी पंत की सेना की नज़र, जानिए मैच से जुड़ी सभी ज़रूरी अपडेट्स
- Upcoming IPO Details: कल खुलने जा रहा ये आईपीओ, जानिए Price Band और Issue Size…
- फिर गूंजी गोलियों की गूंज: लाइसेंसी हथियार से युवक ने की हर्ष फायरिंग, Video वायरल, जांच में जुटी पुलिस
- CG Crime Breaking News: रायपुर में अवैध शराब बिक्री और नकली होलोग्राम रैकेट का भंडाफोड़, ढाबा संचालक और प्रिंटर्स मालिक गिरफ्तार