अजयारविंद नामदेव, शहडोल। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अमृत स्नान करने गए शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र ग्राम पकरिया के 70 वर्षीय जगदीश बरगाही वापस लौट गया है। संगम घाट में स्नान के बाद गायब होने की खबर लल्लूराम डॉट काम ने प्रमुखता से चलाई थी। लल्लूराम की खबर के बाद कुंभ मेले में गुम 70 वृद्ध सकुशल अपने घर वापस लौट आए। घर के मुखिया को पाकर परिवार बेहद खुश है और लल्लूराम के साथ शहडोल पुलिस का धन्यवाद प्रेषित किया है।

गुजरात सड़क हादसे में MP के 5 तीर्थयात्रियों की मौत: 35 फीट खाई में गिरी बस, एक दर्जन से अधिक घायल

शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया के 70 वर्षीय जगदीश बरगाही रिश्तेदार व पड़ोसियों के साथ 27 जनवरी को प्रयागराज कुंभ स्नान करने गए थे। 28 जनवरी को कुंभ स्नान के दौरान अपने साथियों से बिछड़ गए। उनके साथी द्वारिका सिंह व गंगा सिंह काफी तलाश के बाद जगदीश का कोई पता नहीं लगा तो निराशा होकर घर वापस लौट आए। उनका बेटा दुर्गेश पिता की तलाश में पुलिस अधिकारियों के साथ लल्लूराम डॉट काम से मदद की गुहाल लगाई। मामले को लेकर लल्लूराम डॉट काम में प्रमुखता से खबर चलाई। खबर प्रकाशन के बाद वृद्ध जगदीश बरगाही वापस घर लौट आए है।

दर्दनाक हादसाः बाइक सहित नहर में गिरे दो लोग, एक की मौत, एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया

पॉवर गॉशिप: सड़क, खडंजा प्रतिबंधित ही हैं…कलेक्टरी बदलवाने में भी चली पूर्व मंत्री की…अध्यक्ष की सुपारी, आईएएस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H