
कानपुर. भाई चल एक कॉल गर्ल को बुलाया है… ये बात 3 युवकों ने एक किशोर को कही. दोनों की बात सुनकर किशोर भी अपने अरमानों पर काबू नहीं कर पाया और उनके साथ निकल पड़ा. इस दौरान उसने दोनों के हाथ में एक रस्सी देखी तो उसने पूछा रस्सी क्यों लिए हो तुम दोनों. जिस पर तीनों ने कहा, फिल्मी स्टाइल में संबंध बनाएंगे. उसके बाद जैसे ही खंडहर पहुंचे तीनों ने किशोर के हाथ-पैर बांधकर कुकर्म किया. फिर रस्सी से उसका गला कसकर मौत की नींद सुला दी. इस बात का खुलासा तीनों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में किया.
इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 501ः रात में ऐसा क्या हुआ कि 5वें फ्लोर से कूद गई युवती, चौंका देगी सुसाइड करने की वजह
अब आते हैं कहानी की शुरुआत में. दरअसल, पूरा मामला बिल्हौर के मकनपुर का है. जहां एक प्रापर्टी डीलर के बेटा घर से जिम जाने के लिए निकला, लेकिन घर रात तक नहीं लौटा. जिसके बाद उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद प्रापर्टी डीलर ने बेटे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उसके बाद सुबह किशोर के पिता के फोन में एक मैसेज आया. मैसेज में बेटे के अपहरण की जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें- 2 जिंदगी निगल गई मौतः 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, दो युवकों की उखड़ी सांसें, 3 गंभीर घायल
मैसेज में अपहरणकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए लिखा कि अगर बेटे को जिंदा देखना चाहते हो तो शाम तक 10 लाख रुपए का जुगाड़ कर लेना और इस बात की जानकारी पुलिस को मत देना, नहीं तो बेटे को जान से मार देंगे. मैसेज देखते ही मामले की जानकारी किशोर के पिता ने पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी और किशोर के गायब होने वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज खंगाली. जिसमें किशोर गांव के 3 लड़कों के साथ जाता दिखाई दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘योगी जी सोचिए भला… सदन में आपसे कुख्यात अपराधी का महिमा मंडन करवा डाला?’, कुंभ में नाव चलवाकर 30 करोड़ कमाने का CM योगी ने किया था दावा
उसके बाद पुलिस ने बिना देरी किए तीनों को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान तीनों ने कत्ल की बात कबूलते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया. जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें