सहारनपुर. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां एक युवक ने अपने प्रेमिका के सामने शर्त रखी. लेकिन प्रेमिका ने मानने से इंकार कर दिया. उसके बाद उसी की चुनरी लेकर उसके नजरों के सामने फांसी पर झूल गया. प्रेमिका ने लाख रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं माना. घटना के बाद प्रेमिका उसकी लाश के पास बैठकर चीख-चीखकर रोती रही और कहती रही मैं बचा नहीं पाई.
इसे भी पढ़ें- अरे बचाओ-बचाओ…पांटून पुल हटाते वक्त गंगा नदी में गिरी JCB, मची चीख-पुकार, जानिए फिर 4 लोगों का क्या हुआ?
बता दें कि पूरा मामला बिहारीगढ़ के कुरडीखेडा गांव का है. समरेज बारुगढ़ के एक युवक का गांव की ही लड़की के साथ प्रेम संबंध था. दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे. इस बीच दोनों के घरवालों को उनके रिश्ते की भनक लग गई. दोनों के घर वाले धर्म अलग होने के कारण शादी के खिलाफ थे.
इसे भी पढ़ें- बड़ी देर कर दी जनाब…1 साल बाद रामलला के दर्शन करने पहुंचे सांसद अवधेश प्रसाद, अखिलेश यादव के अयोध्या आने पर दिया बड़ा बयान
वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद लड़की के घरवाले लड़का खोजने में जुट गई. जिसकी जानकारी प्रेमी को लगी तो उसने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया. जिसके बाद लड़की मिलने के लिए गांव के बाहर पहुंची. जहां दोनों के बीच बात हुई. लड़के ने अपनी प्रेमिका से कहा कि चलो भाग चलते हैं, क्योंकि दोनों के घर वाले रिश्ते के खिलाफ हैं. जिस पर लड़की ने मना कर दिया. इस दौरान उसने काफी जिद की, लेकिन लड़की ने उसको कई बार समझाते हुए कहा कि घर वालों को मना लेंगे. जब लड़का जिद पर अड़ा रहा तो वह वहां से जाने लगी.
इसे भी पढ़ें- ‘वो मुझे मारकर नीले ड्रम में भर देगी’, डर के साए में जी रहा पति, दर्द बयां करते हुए कही चौंका देने वाली बात
इसी दौरान उसने पीछे से लड़की चुनरी खींच ली और पास में मौजूद पेड़ में दौड़ते हुए चढ़ गया. इस दौरान लड़की भी उसके पीछे दौड़ी और उसने उसे समझाया कि ऐसा मत करो. लेकिन युवक नहीं माना और फंदा लगाकर झूल गया. जिसे देख लड़की भी जल्दी से पेड़ पर चढ़ी और फंदा खोल दिया औऱ युवक खेत में जा गिरा. जिसके पेड़ से उतरकर उसने सांसें चेक की तो वह मर चुका था. लड़की की रोने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें