bihar pappu yadavबेगूसराय/ अजय शास्त्री की रिपोर्ट…

एक एक निजी कार्यक्रम के दौरान सांसद पप्पू यादव पूर्णिया पहुंचे। उन्होंने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए सरकार और सिस्टम को अडे हाथ लिया है। पप्पू यादव ने कहा की बिहार में माफियाओं को चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिल रहा है।

सीएम सम्राट चौधरी पर हमला

पप्पू यादव ने इशारे इशारों में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज बिहार में कुशवाहा समाज के एक व्यक्ति की हत्या हुई है और यह खामोश है कल तक यह कुशवाहा समाज के लिए जान रखने को तैयार थे.. इतना ही नहीं उन्होंने बेगूसराय में डॉक्टर क्लीनिक पर सफाई कर्मियों के साथ गोलीबारी मामले में भी स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार को अब वह पुलिस चल रही है जो गुंडा मावलियों की पॉकेट से चलती है। शासन के इशारे पर नहीं।

सांसद पप्पू यादव नीतीश सरकार पर हमला बोला और पीएम और तेजस्वी यादव को लेकर कई बातें कही। जानें क्या और किसको बोले सांसद पप्पू यादव!

1 बिहार में जेल से निकल अपराधी टिकट लेकर चुनाव लडने की होर में

2 पुलिस निर्दोषों को धमका रही और अपराध अपराधियों को बढ़ावा दे रही

3 गिरिराज सिंह को नहीं आता कुछ.. और ये लोग न्यायालय पर उल्टा ठिकड़ा फोड़ रहे हैं…

4 बंगाल में स्थिति सामान्य.. BJP का काम हिंदु-मुस्लमान करके वोट बैंक बनाना है

5 गांधी से लेकर मनमोहन सिंह तक हिन्दू ख़तरे में नहीं था.. BJP 11 साल से है तो आज बंगाल में हिन्दु खतरे में है?

6 पप्पू को तेजस्वी यादव का बड़ा नसीहत.. अपराधियों से अपनी पार्टी को रखें दूर। माफियाओं लुटेरे जैसे वसूली करने वाले गुंडो मवलियों को लोकसभा विधानसभा में टिकट देंगे और बिहार में बढते लॉ एंड ऑर्डर पर बात करेंगे.. ई तो वहीं बात हो गई जो सूप बाजे तो बाजे चलनिया बाजे।

7 पीएम के बिहार आने पर बोले पप्पू सदव कहा, गुजरात और महाराष्ट्र में बिहारियों को खड़े-खड़े कर मारा अब बिहार क्या करने आ रहे हैं PM.. कई जिलों को वादा कर अब तक योजनाएं नहीं दी। चुनाव में चेहरा दिखाना इनका मकसद रह गया।