DGMO Press Briefing: पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर भारतीय सेना (Indian Army) ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आर्मी से DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, नेवी से वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयरफोर्स से एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जानकारी दी।
एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ है, इसलिए हमने पहले आतंकवादियों के ठिकानों पर ही हमला किया था। पाकिस्तान ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा। इसलिए पाकिस्तान ने इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली इसलिए उनको जवाब देना जरूरी था।
‘पाकिस्तान को चुटकी में खत्म कर देंगे,’ सीजफायर के बीच बलूच लड़ाकों ने भारत से कर डाली ये डिमांड
उन्होंने आगे कहा कि भारत के डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन है। पाकिस्तान के द्वारा दागी गईं चीनी मिसाइलें (Chinese Missiles) भी फेल हुईं। एयर मार्शल एके भारती ने कहा- यह स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि सभी मिलिट्री बेस, सिस्टम ऑपरेशनल हैं और नए मिशन के लिए तैयार हैं।
Shiva Tandava Stotra: भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गूंजा शिव तांडव स्तोत्र, जानें इसका महत्व
राष्ट्रकवि रामधारी की कविता है, याचना नहीं अब रण होगा, ये प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले दिखाई गई। ये किस तरह का संदेश है। तुर्किये के ड्रोन गिराए गए, क्या कहेंगे? के सवाल पर एयर मार्शल भारती ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस दिनकर की कविता से शुरू किया गया। संदेश पर रामचरित मानस याद दिलाऊंगा।

विनय ना माने जलधि जड़, गए तीन दिन बीत बोले राम सकोप तक भय बिन होय ना प्रीत।
बाकी समझदार के लिए इशारा काफी है। तुर्किश ड्रोन हों या कहीं के भी ड्रोन हों, हमने दिखा दिया है कि किसी भी तरह की टेक्नोलॉजी का सामना करने के लिए हम तैयार हैं।
पहलगाम तक पाप का घड़ा भर चुका थाः लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई
प्रेस ब्रीफिंग के वक्त लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “हमें एयर डिफेंस की कार्रवाई को एक कॉन्टेक्स में समझने की जरूरत है। पहलगाम तक पाप का घड़ा भर चुका था. हमने पूरी तैयारी पहले ही कर ली थी और कार्रवाई की गई। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन और हथियारों की गई कोशिशें नाकाम हुईं और जो बचे ड्रोन थे, उन्हें मार गिराया गया. मैं BSF की भी सराहना करना चाहता हूं। पहरा देने वाले जवान हमारे इस अभियान में शामिल हुए और बहादुरी के साथ हमारा साथ दिया। इसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया. जब हौसलों बुलंद हों, तो मंजिलें भी कदम चूमती हैं।

घई ने विराट का उदाहरण देकर, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम को समझाया
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया, ‘इंटरनेशनल बाउंड्री से रडार, एयर डिफेंस सिस्टम, विटेंज एयर डिफेंस सिस्टम और मॉडर्न एयर डिफेंस सिस्टम की लेयर थी। इसे पारकर हमारी एयरफील्ड को अटैक करना उनके लिए मुश्किल था। ये चित्र एक घटना की याद दिलाता है। 70 के दशक में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज चल रहा था। 2 तेज गेंदबाज जेफ थॉमसन और डेनिस लिली ने अंग्रेजी बैट्समैन को तहस-नहस कर दिया। ऑस्ट्रेलियंस ने उस समय एक कहावत निकाली थी। ऐशेज टू एशेज एंड डस्ट टू डस्ट।
आज क्रिकेट की भी बात जरूरी है। विराट कोहली ने संन्यास लिया है, वे मेरे भी फेवरेट क्रिकेटर हैं। हमारी फोटो में दिखाई गई इस लेयर को पार कर भी गए तो हमारी एयरफील्ड को हिट करने से पहले कोई ना कोई सिस्टम उन्हें गिरा देगा। हमारी एयर डिफेंस शील्ड हर वक्त एक्टिव है।बीएसएफ की भी सराहना करूंगा। उनके डायरेक्टर जनरल से लेकर पोस्ट पर पहरा देने वाले जवान बढचढ़कर शामिल हुए और हमें हेल्प किया। हमारी मल्टी टियर्ड ग्रुप का वे भी हिस्सा थे। आपने सुना होगा, जब हौसले बुलंद हों तो मंजिलें कदम चूमती हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक