कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. थाना तेजीबाजार अन्तर्गत जीरिकपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- ‘समाजवादी लोगों को अपनी मां…’, DNA वाले बयान पर दिनेश प्रताप सिंह का हमला, सपा को लेकर कही दी ये बात…

बता दें कि 2 पक्षों के मध्य मड़हा रखने के विवाद को लेकर कहासुनी और मारपीट हो गई. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायल एक व्यक्ति हरिशंकर गौतम को तत्काल सीएचसी नौपेड़वा में भर्ती कराया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- साहब… कितना कमीशन मिला है! सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का खुला खेल, ग्रामीणों ने खोली गड़बड़ी की पोल, क्या यही है जीरो टॉलरेंस की नीति?

वहीं घटना के बाद मृतक की पत्नी के शिकायत के बाद नामजद सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने प्रकरण में कैलाशनाथ गौतम पुत्र पंचम लाल निवासी ग्राम जिरिकपुर थाना तेजीबाजार, अमन कुमार गौतम पुत्र कैलाशनाथ गौतम निवासी ग्राम जिरिकपुर थाना तेजीबाजार, रया पुत्री कैलाशनाथ गौतम ग्राम जीरिकपुर निवासी ग्राम जिरिकपुर थाना तेजीबाजार कमला देवी पत्नी कैलाशनाथ गौतम निवासीग्राम जिरिकपुर थाना तेजीबाजार को गिरफ्तार किया है.