Flipkart Freedom Sale 2025: Flipkart ने अगस्त की शुरुआत में अपनी ‘Freedom Sale 2025’ का ऐलान कर दिया है. ये सेल खास तौर पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाई जा रही है, जिसमें ग्राहकों को मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम अप्लायंसेज समेत कई कैटेगरी में तगड़े डिस्काउंट और ऑफर्स मिलने वाले हैं. खास बात ये है कि Flipkart Plus यूजर्स को इस सेल का अर्ली एक्सेस भी मिलेगा, जिससे वे बाकी ग्राहकों से पहले सभी डील्स का फायदा उठा सकेंगे. कंपनी ने सेल के दौरान बैंक ऑफर्स, सुपर कॉइंस छूट और कुल 78 ‘फ्रीडम डील्स’ का वादा किया है.

Also Read This: भारत में लॉन्च हुई लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV, जानिए कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस

Flipkart Freedom Sale 2025
Flipkart Freedom Sale 2025

1 अगस्त से शुरू हो सकती है सेल (Flipkart Freedom Sale 2025)

Flipkart ने अपनी मोबाइल ऐप पर सेल की तारीख 1 अगस्त दिखाई है, जबकि वेबसाइट पर 2 अगस्त लिखा गया है. हालांकि तारीख को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन जरूर है, लेकिन यह तय है कि सेल अगस्त के पहले हफ्ते में ही शुरू होगी.

Plus मेंबर्स को पहले मिलेगा मौका (Flipkart Freedom Sale 2025)

Flipkart Plus और VIP यूजर्स को इस सेल का अर्ली एक्सेस मिलेगा. यानी ये ग्राहक बाकी यूजर्स से 24 घंटे पहले सभी डील्स का फायदा उठा सकेंगे.

Also Read This: सरकारी प्रतिबंध का असर, Ullu Digital का 150 करोड़ रुपए का IPO खतरे में

मिलेंगे खास ऑफर और छूट (Flipkart Freedom Sale 2025)

सेल के दौरान Flipkart कुछ खास डील्स लेकर आएगा, जैसे:

  • ‘फ्रीडम डील्स’ (कुल 78 ऑफर)
  • ‘रश ऑवर्स’
  • ‘टिक टॉक डील्स’
  • ‘बंपर ऑवर्स’
  • एक्सचेंज ऑफर्स

इन ऑफर्स के तहत ग्राहक मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों के साथ-साथ ब्यूटी, हेल्थ और फैशन आइटम्स पर भी छूट पा सकेंगे.

Also Read This: भारत में सस्ती होंगी लग्जरी कारें, सिर्फ 6 करोड़ में मिलेगी 12 करोड़ की कार

बैंक ऑफर्स का भी फायदा मिलेगा (Flipkart Freedom Sale 2025)

इस बार Flipkart सेल में HDFC, SBI, ICICI जैसे बड़े बैंकों के कार्ड पर 15% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट देगा. साथ ही, Flipkart Plus मेंबर्स अपने Super Coins का इस्तेमाल करके 10% की अतिरिक्त छूट भी पा सकेंगे.

Also Read This: महिंद्रा BE 6 और XUV 9e के जल्द आ रहे हैं 4 नए वेरिएंट, मिलेगी ज्यादा बैटरी और लंबी रेंज

हाल की GOAT सेल में मिला था बड़ा रिस्पॉन्स (Flipkart Freedom Sale 2025)

Flipkart ने हाल ही में अपनी GOAT Sale खत्म की थी, जो 17 जुलाई को संपन्न हुई. उसमें iPhone 16, Samsung Galaxy S24 और Nothing Phone 3a Pro जैसे फोन पर भारी डिस्काउंट देखने को मिला था. अब कंपनी फ्रीडम सेल के जरिए फिर से ग्राहकों को लुभाने की तैयारी में है.

अगर आप भी नया स्मार्टफोन, लैपटॉप, या घरेलू सामान लेने की सोच रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकती है. बस तारीखों का थोड़ा ध्यान रखें और अर्ली एक्सेस का फायदा उठाने के लिए Flipkart Plus मेंबरशिप एक्टिव कर लें.

Also Read This: 4 अंको में सस्ता हुआ सोना और चांदी! क्या ये खरीदारी का सबसे सुनहरा मौका है?