उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर में किन्नरों का जबरन धर्म परिवर्तन और गौ मांस खिलाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर हिंदू संगठन थाने पहुंचे और मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठन का आरोप है कि हम लोगों के दान के पैसे से यह लोग मस्जिद बनवाते हैं और जबरन धर्मांतरण कर रहे है। यह पूरा मामला सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, मोतीनगर थाने के इतवारी वार्ड स्थित किन्नरों के डेरे रंग महल की प्रमुख किन्नर ‘किरण जान’ गंभीर आरोप लगाए गए थे। रानी किन्नर समेत अन्य किन्नरों ने आरोप लगाया था कि किरण धर्म परिवर्तन करने और गौ मांस खाने को लेकर दवाब बनाती है। इसी के चलते एक किन्नर ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद किन्नर समाज के अन्य साथियों ने मोतीनगर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की थी।

मामले ने पकड़ा तूल

यह मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। शिकायतकर्ता किन्नरों के समर्थन में शिवसेना के पप्पू तिवारी और हिंदू संगठनों के पदाधिकारी थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से मुलाकात की। उन्होंने किन्नर रानी ठाकुर की शिकायत कर ‘किरण जान’ उर्फ कलीम पर कार्रवाई करने की मांग की है।

किन्नर रानी बोली- हमें प्रताड़ित किया जाता है

किन्नर रानी ठाकुर ने आरोप लगाया है कि किरण जान उर्फ कलीम खान डेरे के सभी किन्नरों पर धर्म परिवर्तन करने और गौ मांस खाने का दवाब डालता है। हम सनातनी है और हम यह नही कर सकते तो हमें प्रताड़ित किया जाता है। इसी प्रताड़ना के चलते किन्नर मोना की जान गई है, ये आत्महत्या नहीं है। रानी ने आशंका जताई है कि किन्नर मोना की हत्या की गई है।

शिवसेना नेता ने कही ये बात

शिवसेना नेता पप्पू तिवारी ने कहा कि किन्नरों पर हम लोग आस्था, श्रद्धा और विश्वास रखते थे। लेकिन जो घटनाक्रम हुआ है, मौत हुई है, इसे लेकर विचार बदल गया है। उन्होंने कहा कि ये किन्नर समाज के लोग मुस्लिम है, मस्जिदें बना रहे है, धर्मांतरण कर रहे हैं। हिंदू किन्नरों पर दबाव डालकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इसे लेकर थाने पहुंचे है आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H