नारायणपुर जिले के उपस्वास्थ्य केंद्र नेलवाड़ में टीकाकरण के काम में लगी एएनएम कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. वह आठ महीने की गर्भवती हैं.
जानकारी के मुताबिक नारायणपुर में पदस्थ उक्त एएनएम की दो दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. उक्त एएनएम का नाम पुनई सोरी बताया जा रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त स्वास्थ्य कर्मी के संक्रमित होने के बाद उनके पति भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि स्वयं एएनएम पुनई सोरी ने की है. फिलहाल पति-पत्नी दोनों होम आइसोलेशन में हैं.
एक गर्भवती नर्स की हो चुकी है मौत
स्वास्थ्य विभाग की ऐसी ही एक लापरवाही की वजह से पिछले दिनों बेमेतरा में गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आ चुका है. बावजूद इसके उक्त नर्स को विभाग ने मेटरनिटी लीव पर नहीं भेजा. जिसका नतीजा ये हुआ कि वह कोरोना संक्रित हो गई है. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी भया वह होती जा रही है. नारायणपुर जिले में इसका असर देखने को मिल रहा है.
जाने कोरोना से किस जिले में कितने मरीज हुए ठीक
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से रायपुर जिले में सर्वाधिक एक लाख 35 हजार 358 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं दुर्ग जिले में 84 हजार 799, बिलासपुर में 50 हजार 208, राजनांदगांव में 45 हजार 956, रायगढ़ में 38 हजार 697, कोरबा में 37 हजार 133, जांजगीर-चांपा में 35 हजार 818, बलौदाबाजार-भाटापारा में 28 हजार 788 और महासमुंद में 21 हजार 010 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं.
सरगुजा जिले में अब तक 19 हजार 738, बालोद में 19 हजार 099, धमतरी में 17 हजार 862, बेमेतरा में 15 हजार 155, कबीरधाम में 14 हजार 813, सूरजपुर में 14 हजार 731, कांकेर में 14 हजार 292, बस्तर में 13 हजार 813, गरियाबंद में 13 हजार 670, जशपुर में 13 हजार 349, कोरिया में 12 हजार 482, मुंगेली में 12 हजार 185, बलरामपुर-रामानुजगंज में 9105, कोंडागांव में 8060, दंतेवाड़ा में 7650, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 5143, बीजापुर में 4687, सुकमा में 4654 और नारायणपुर में 2333 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं.
आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े
- Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
- Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो
- Video: रूई जैसे इडली बनाएं घर में, जाने सिक्रेट रेसेपी
- रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…
- घर पर ट्राय करें आलू और पनीर का ये स्नैक्स, खा कर आ जाएगा मजा…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें