स्वास्थ्य विभाग ने 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के टीकाकरण तो शुरू कर दिए है, लेकिन टीकाकरण केंद्रों में पर्याप्त वैक्सीन का अभाव देखा जा रहा है. रविवार को राजधानी से Vaccine नहीं मिलने से कोरबा जिले के केवल 26 केंद्रों में टीकाकरण की सुविधा दी गई थी.
शहर में Vaccine शनिवार से ही खत्म हो गया था. एक मात्र सियान सदन टीका केंद्र में 200 वैक्सीन था, केंद्र के खुलने के बाद टीका लगने की सूचना से शहर के अलग अलग जगहों से लोगों की भीड़ उमड़ गई और दो घंटे में ही वैक्सीन समाप्त हो गया. कतार में खड़े लोगों को बिना टीका लगवाए वापस लौटना पड़ा.
बढ़ते संक्रमण के बीच बीमारी से निजात पाने के लिए लोग टीका लगवाना तो चाहते हैं लेकिन केंद्रों में टीके उपलब्ध नहीं होने से उन्हे सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है. शनिवार को जिले 5000 वैक्सीन थे जिसे 51 टीकाकरण केंद्रा में वितरण किया गया था.
एक ही दिन में 2728 लोगों को टीका लगाया गया. 2272 वैक्सीन शेष बच गए थे. राजधानी से Vaccine नहीं आने के कारण सोमवार को केंद्रों में उपलब्ध नहीं कराया जा सका. शहर के एक मात्र सियान सदन के साथ ग्रामीण क्षेत्र के 25 केंद्रों में टीकाकरण जारी रहा. शहर के पुरानी बस्ती, पंपहाउस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी जगह टीका समाप्त हो चुका था. लोगों को जैसे ही सियान सदन टीकाकरण केंद्र में Vaccine होने की जानकारी मिली तो लोगों की भी जुट गई. वैक्सीन के लिए पहले से कतार में लगे लोगों को लग पाया. बाद में आने वालों बैरंग वापस लौटना पड़ा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े
- Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
- Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो
- Video: रूई जैसे इडली बनाएं घर में, जाने सिक्रेट रेसेपी
- रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…
- घर पर ट्राय करें आलू और पनीर का ये स्नैक्स, खा कर आ जाएगा मजा…