
Bihar News: दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां कॉलेज जा रही युवती का अपहरण कर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
युवती की हुई मौत
दरअसल, कॉलेज जाने के दौरान रास्ते में युवती का अपहरण कर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया. युवती की हालत चिंताजनक होने पर आरोपी युवक ने दरभंगा-दिल्ली मोड़ स्थित मेरी वर्ल्ड अस्पताल में युवती को भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. इसके बाद आरोपित ने वहां से भागने की कोशिश की. आरोपित की पहचान जलवार पंचायत के कमरौली निवासी के रूप में हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
इस बीच अस्पताल कर्मी ने उसे पकड़कर सिमरी पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना शनिवार दोपहर की है. मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. मृतका की मां के आवेदन पर सिमरी थाना में दुष्कर्म कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें गिरफ्तार युवक व उसके माता पिता को को भी आरोपित बनाया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें