एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) की अफकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ (Bhool Chuk Maaf) के मजेदार ट्रेलर के बाद मेकर्स ने अह फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया है. ‘कोई ना’ एक रोमांटिक गाना है. इस गाने को तनिष्क बागची और गिफ्टी ने कंपोज किया है, जबकि इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं.

बता दें कि ‘कोई ना’ गाने में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने को हरनूर और श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज दिया है. यह पंजाबी गाने वालियान का रीमेक है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

रोमांस करते दिखे रंजन और तितली

फिल्म का पहला गाने में रंजन और तितली की प्रेम कहानी की झलक दिखा रहा है. वाराणसी की खूबसूरत जगहों पर इस फिल्म और गाने की शुटिंग हुई है. जहां रंजन और तितली का रोमांस पनपता है और बात शादी तक पहुंच गई है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

टाइम लूप पर आधारित है फिल्म

‘भूल चूक माफ’ (Bhool Chuk Maaf) की कहानी एक टाइम-लूप थीम पर आधारित है. रंजन और तितली की शादी होने वाली है, लेकिन हल्दी के बाद उनकी शादी का दिन कभी नहीं आता. फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्ति फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है. फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.