राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. इसी सिलसिले में कमलनाथ की आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात होगी. वहीं कमलनाथ की इस मुलाकात पर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी ने कमलनाथ को दिल्ली का नेता बताया है.

इसे भी पढ़ें ः वैक्सीन की कमी पर कांग्रेस का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, कैबिनेट मंत्री ने कहा- जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष

कमलनाथ और सोनिया गांधी के मुलाकात पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि कमलनाथ कभी मध्य प्रदेश के नेता नहीं रहे. एमपी उनपर शूट नहीं करता, दिल्ली शूट करता है. उन्होंने कहा, कमलनाथ सिर्फ गांधी परिवार के हितों की चिंता करते हैं. वो मूलत: कॉर्पोरेट सेक्टर के नेता हैं.

इसे भी पढ़ें ः EXCLUSIVE : कमलनाथ बनेंगे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष! सोनिया और राहुल गांधी से होगी मुलाकात

आपको बता दें कि कमलनाथ पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हैं. आज उनकी सोनिया गांधी से मुलाकात होने वाली है. जहां नाथ को बड़ी जिम्मेदारी देने पर चर्चा होगी. कमलनाथ को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दिये जाने की सुगबुगाहट लंबे समय से चल रही है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का पद कमलनाथ को मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें : कमलनाथ के DA को लेकर ट्वीट पर नरोत्तम का पलटवार, कहा- 15 महीने की सरकार के पाप धोने में हमें टाइम लगेगा