वाराणसी. वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र सोनिया में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने सोमवार को पान मसाला कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान लगभग दो करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। जांच कर रहे अधिकारियों के अनुसार अभी और भी गड़बड़ी मिलने की आशंका है.

स्थानीय सेंट्रल जीएसटी के अधिकारी और कर्मचारी व्यवसायी से कारोबार में आय-व्‍यय का ब्यौरा खंगाल रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व मिर्जामुराद में सिगरेट फैक्टरी पर कार्रवाई हुई थी. माना जा रहा है कि सिगरेट फैक्टरी में भी पान मसाला कारोबारी का काफी शेयर था.

पहले चरण की कार्रवाई के बाद कारोबारी से पूछताछ जारी है। सेंट्रल जीएसटी की तरफ से दोपहर तक की जांच में दो करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला उजागर हुआ है, जबकि जांच दोपहर बाद तक जारी रही.

इससे पहले 24 दिसंबर को स्टेट जीएसटी की टीम ने मसाला फैक्ट्री में छापेमारी की थी। एक ही मालिक की दोनों कंपनियों में स्टॉक, बिक्री देखने के साथ वाराणसी के विश्वेश्वरगंज स्थित दफ्तर में रिकार्ड खंगाला गया था.