अंबिकापुर। ये धू-धूकर जलती हुई नेकी की दीवार है. यहां नेकी की जाती थी. ये ऐसी दीवार है, जो जरूरतमंदों की मदद करने का काम करती थी, लेकिन किसी ने इसे आग के हवाले कर दिया है. ये दीवार गरीब, बेसहाय और जरूरतमदों को तन ढकने के लिए कपड़ा देती थी, लेकिन आज दीवार और दीवार में रखे कपड़े जलकर खाक हो गए.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: टूटती सांसों का हो रहा सौदा, इस अस्पताल में बिन ऑक्सीजन तड़प रहे लोग, प्रबंधन ने खड़े कर दिए हाथ !

सिंहदेव ने उद्घाटन किया था उद्घाटन

अंबिकापुर में ये दीवार 4 साल पहले बनाई गई थी. कलेक्टर रितू सेन की अगुवाई में बनाई गई थी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उद्घाटन किया था. उस वक्त सिंहदेव छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष थे. नेकी की दीवार को लगभग 8 लाख की लागत से बनाई गई थी. नेकी की दीवार लोगों की नेकी करने के लिए बनाई गई थी.

इसे भी पढ़ें: लल्लूराम डाॅट काम मुहिम : कोरोना की डराती तस्वीरों के बीच हम मिलाएंगे उनसे, जो भरेगी आपमें साहस

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं

नेकी दीवार के पास असहाय लोग आते और जरूरत के कपड़े ले जाते थे. अंबिकापुर में ये दीवार गरीबों का बदन ढकने का काम करती थी, लेकिन किसा ने दीवार को आग के हवाले कर दिया. दीवार में सैकड़ों कपड़े रखे थे, जिन्हें जरूरतमंद लोग लेकर जा सकते थे. फिलहाल दमकलकर्मियों ने आग बुझा दी है, लेकिन आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुई है.

देखें वीडियो-

 

read more-Late Actor, Irrfan Khan’s Wife Writes an Emotional Note for Son Babil Who Broke down at Filmfare Awards

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…

इसे भी पढ़ें:  छग कांग्रेस मॉनिटरिंग सेल के झूठे दावे: सरकार की दी जानकारी को ही बताया फेक, किरकिरी के बाद हटाया पोस्ट

नेकी की दीवार की अवधारणा इस देश से आई

बताया जाता है कि नेकी की दीवार की अवधारणा देश में ईरान से आई है. ये दुनियाभर में तो फैल ही रही है. देश में कई शहरों में पहचान बनाती जा रही है. इस दीवार का एक ही उद्देश्य है कि किस तरह से जरूरतमंदों की मदद की जाए. भारत के कई राज्य और कई शहरों में नेकी दीवार बनाई गई है, जिसमें से एक अंबिकापुर में बनाई दीवार भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: रायपुर के इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से थमीं 4 लोगों की सांसें, अपनों के सामने मरीजों ने तोड़ा दम

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें