रायपुर. 1 मई से 18 वर्ष और उससे अधिक के युवाओं को CoWin कोरोना वैक्सीन लगने वाली है. इन्हीं युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है.

खबर ये है कि यदि आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है और आप कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी अपडेट (Update) आया है. कोविन चीफ आरएस शर्मा ने कहा है कि कोविन प्लेटफॉर्म (CoWin Platform) पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन (Corona Vaccine Registration) अगले 48 घंटे में शुरू हो जाएगा. यानी, 24 अप्रैल (शनिवार) से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना (Coronavirus) के ग्राफ पर लगाम लगाने के लिए भारत सरकार ने 18 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को 1 मई से कोरोना वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी. स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह अहम फैसला लिया.

किन दस्तावेजों की हो सकती है जरूरत

कोई भी पात्र व्यक्ति चरण-दर-चरण प्रक्रिया के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर के द्वारा से Co-WIN पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे. एक मोबाइल नंबर के साथ, एक व्यक्ति अधिकतम चार लाभार्थियों को पंजीकृत कर सकता है. हालांकि, एक मोबाइल नंबर पर पंजीकृत सभी लोगों के पास मोबाइल नंबर के अलावा कुछ भी सामान्य नहीं होगा. ऐसे प्रत्येक लाभार्थी का फोटो आईडी कार्ड नंबर अलग होना चाहिए. निम्नलिखित में से कोई भी फोटो पहचान दस्तावेज नागरिकों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण का लाभ उठाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

  1.     आधार कार्ड/आधार लेटर
  2.     वोटर आइडेंटिटी कार्ड (EPIC)
  3.     पासपोर्ट
  4.     ड्राइविंग लाइसेंस
  5.     पैन कार्ड

 कोविन वेबसाइट/ ऐप में कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  1. इसके लिए आपको या तो कोविन ऐप को डाउनलोड करना होगा या इसके अलावा आपको cowin.gov.in की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा
  2. ऐसा करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर को यहां दर्ज करना होगा
  3. यहां ऐसा करने के बाद आपको एक OTP प्राप्त होने वाला है, जिसे भरने मात्र से ही आप Co-Win ऐप में रजिस्टर्ड हो जाने वाले हैं
  4. इसके अलावा आपको बता देते है कि आप इसी प्रकार अपने परिवार के लोगों का भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
  5. इसके बाद आपको जो समय मिला है उसके अनुसार अपने नजदीकी या जो केंद्र आपको मिला है, उसपर जाकर टीका लगवाना होगा
  6. इसके बाद आपको रिफरेन्स आईडी के माध्यम से टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी मिलने वाला है.

आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े

  1.    Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
  2.     Bombay Masala Toast Sandwich ऐसे बनाएं, देंखे Video
  1. आरोग्य सेतु ऐप में कैसे करें Covid Vaccine लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन?
  2. आपको सबसे पहले एक बात को सुनिश्चित करना होगा कि आपके फोन में आरोग्य सेतु ऐप है, और यह अपडेट भी होना जरुरी है.
  3. अब आपको होम पेज पर जाने के बाद एक आइकॉन की तलाश करनी है जो CoWIN है.
  4. CoWIN के अंदर आपको चार अलग अलग ऑप्शन नजर आने वाले हैं. सबसे पहले आपको यहाँ वैक्सीन इनफार्मेशन मिलने वाला है, इसके अलावा आपको वैक्सीनेशन नजर आने वाला है, इसके बाद आपको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नजर आने वाला है, और अंत में आपको वैक्सीनेशन डैशबोर्ड भी नजर आने वाला है.
  5. आपको वैक्सीनेशन पर क्लिक करना है, और इसके बाद आपको रजिस्टर नाउ पर क्लिक करना है.

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…
  1. यहां अब आपको अपने मोबाइल नंबर को आरोग्य सेतु ऐप में दर्जा करना है, इसपर ही आपको OTP मिलने वाला है.
  2. जब आपका नंबर वेरीफाई हो जाता है तो आपको अपना फोटो आइडेंटिटी यहाँ दर्ज करना है, इसमें या तो आपका वोटर आईडी कार्ड हो सकता है या आधार कार्ड आदि से भी आप ऐसा कर सकते हैं.
  3. इसके बाद आपको यहाँ अपनी अन्य डिटेल्स जैसे अपना नाम, आयु, लिंग, और जन्म का साल आदि दर्ज करना है.
  4. आप आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से लगभग 4 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
  5. अब जब आप यह सब कर लेते हैं तो आपको अपनी एलिजिबिलिटी के लिए भी प्रूफ को दर्ज अक्रना है, जो लोग 60 साल से ज्यादा के हैं, इसके अलावा जो लोग 45-59 साल के बीच आते हैं वह डॉक्टर का सर्टिफिकेट प्रूफ के रूप में लगा सकते हैं.
  6. इसके बाद आप वैक्सीनेशन सेण्टर आदि की भी खोज कर सकते हैं, आप ऐसा स्टेट, जिला, ब्लाक या पिन कोड के आधार पर भी कर सकते हैं. इसके बाद आपको डेट और टाइम नजर आने वाला है, यहाँ आपको ‘BOOK’ ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  7. अब जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है तो आपको एक SMS आने वाला है जो आपके रजिस्ट्रेशन की पुष्टि करता है. और आपके अपॉइंटमेंट की डिटेल्स को आपको दिखाता है.

  1. मुथैया मुरलीधरन को आई ये प्रॉब्लम, अस्पताल में भर्ती…
  2. IPL सीजन-14: चेन्नई के सुपरकिंग्स से टकराएंगे राजस्थान के रॉयल्स, इसलिए खास है ये मुकाबला