रायपुर. कोरोना इलाज के नाम पर मरीजों से हो रही मनमानी वसूली के बाद अब अस्पताल के डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बदसलूकी पर उतर आए है.

ताजा मामला रायपुर के देवपुरी स्थित जय अंबे सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल का है. यहां स्वास्थ्य विभाग की महिला अधिकारी जांच करने गई थी. वहां मरीजों के कुछ बिल जांच किए तो उसमें शासन द्वारा तय किए गए शुल्क से अधिक की वसूली मरीज से की गई थी.

इस संबंध में जब उक्त महिला अधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन से पूरे बिल और विस्तृत जानकारी चाही तो वहां मौजूद एक डॉक्टर जिसका नाम आशीष साहू बताया जा रहा है वह उक्त महिला अधिकारी से बदसलूकी और तेज आवाज में तू-तू मैं-मैं करते नजर आए.

हालांकि स्वास्थ्य विभाग की उक्त महिला अधिकारी कौन थी ये अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन सहकर्मी के साथ हुई इस बदसलूकी से स्वास्थ्य विभाग के तमाम स्टॉफ गुस्से में है और वे अब इस पूरे मामले की विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत की तैयारी कर रहे है.

इस पूरे मामले में लल्लूराम डॉट कॉम ने जय अंबे सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के डॉ आशीष साहू से उनका पक्ष लेने उनके अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया. लेकिन फोन उठाने वाले स्टॉफ ने डॉक्टर का नंबर न देने की बात कही.

आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े

  1.  Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
  2.   Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो
  3. Video: रूई जैसे इडली बनाएं घर में, जाने सिक्रेट रेसेपी
  4. रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…
  5. घर पर ट्राय करें आलू और पनीर का ये स्नैक्स, खा कर आ जाएगा मजा…