गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद लिया। साथ ही महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर पूजा अर्चना भी की। सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे और अपने दौरे के दूसरे दिन सुबह पूजा अर्चना के साथ-साथ गौ सेवा करेंगे। उसके बाद जनता दर्शन कार्यक्रम लगाएंगे।

READ MORE : BREAKING : खुद पर इल्जाम की FIR को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया रद्द, IPS समेत अन्य पुलिसकर्मियों का नाम था शामिल

जनता दरबार लगाने के बाद सीएम योगी फर्टिलाइजर कैम्पस जाएंगे और यहां वे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1200 जोड़ें शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे। सीएम योगी उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देंगे और कार्यक्रम में संबोधित करेंगे।

READ MORE : BREAKING : मंत्री नंदी के फ्लीट की कार दुर्घटनाग्रस्त, ट्रैक्टर से हुई भिड़ंत, 4 घायल

बता दें कि सीएम योगी गीडा के 35वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने गोरखपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 1,068 करोड़ की 85 औद्योगिक इकाइयों को भूखण्डों का आवंटन-पत्र भी वितरित किया।