Giridih Heart Attack Viral Video: झारखंड के गिरिडीह से मौत का लाइव वीडियो सामने आया है। इस मौत के लाइव वीडियो को, जिसने भी देखा उसके खुद के प्राण हलक में अटक गई। वीडियो में दिख रहा है कि रामनवमी (Ram Navami) पर एक शख्स अखाड़ा खेल रहा है। वो खुशी-खुशी लाठी कौशल को दिखा रहा है। इसी दौरान वो अचानक जमीन पर गिर पड़ता है और पल झपकते ही शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो जाती है। ऐसा लगा कि यमराज पहुंचे और उससे शरीर से आत्मा को लेकर चलते बने। घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कपड़े उतरवाए और गले में कुत्ते का पट्टा बांधकर जानवरों की तरह घुमाया, कंपनी ने टारगेट पूरा न होने पर कर्मचारियों को दी अमानवीय सजा, देखें वीडियो- Kerala Employee Viral Video

दरअसल, गिरिडीह में रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। झारखंड में रामनवमी पर अखाड़े में लाठी कौशल (डंडा भांजना) दिखाने का चलन है। जिले के बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह गांव में रामनवमी के मौके पर हनुमान मंदिर के पास धूमधाम के साथ अखाड़ा निकालने की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान मंदिर के समीप काफी संख्या में राम भक्त अलग-अलग खेल का प्रदर्शन कर रहे थे।

EVM-VVPAT: सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट पर सुनाया अहम फैसला, याचिकाकर्ता से कहा- अब दोबारा हमारे पास मत आना

इस दौरान मधवाडीह निवासी सुखदेव प्रसाद यादव भी गांव के युवक के साथ में लाठी खेल रहे थे। हट्ठे -कट्ठे दिखने वाले सुखदेव प्रसाद यादव काफी जोश के साथ लाठी भांज रहे थे। इसी बीच जैसे ही वे लाठी भांजने के बाद मंदिर के किनारे खड़े हुए, अचानक गिर गए। लोक कुछ समझ पाते उससे पहले ही हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो चुकी थी।

SC On ED: सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को जमकर फटकार लगाई, कहा- छोटे लोगों के पीछे पड़े रहते हैं, बड़ी मछलियों से डरते हो क्या?

गांव में पसरा मातम
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग सुखदेव यादव को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। त्योहार की खुशियां मातम में बदलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों का कहना है कि सुखदेव यादव काफी स्वस्थ थे लेकिन उनकी इस अचानक मौत से सभी हैरान हैं।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m