Raviwar Ke Upay: जिन लोगों को लंबे समय से नौकरी नहीं मिल रही है या मनचाही जगह से कॉल नहीं आ रहा है, उनके लिए गूलर के फूल का यह गुप्त टोटका अत्यंत लाभकारी माना गया है. गूलर का फूल दुर्लभ और रहस्यमयी होता है, और तंत्र शास्त्र व टोटकों में इसका विशेष महत्व बताया गया है. यह फूल सामान्य रूप से दिखाई नहीं देता, क्योंकि यह गूलर के फल के भीतर खिलता है.
तंत्र शास्त्र के अनुसार, गूलर का फूल अत्यंत दुर्लभ होता है और इसका उपयोग विशेष रूप से गुप्त सिद्धियों व कामनाओं की पूर्ति हेतु किया जाता है. यदि इसे विशेष दिन और विधि से प्रयोग में लाया जाए, तो यह शीघ्र फल देने वाला माना जाता है.
Also Read This: Maa Kali Chalisa: शनिवार को करें मां काली चालीसा का पाठ, नजरदोष और नकारात्मक ऊर्जा से मिलेगा छुटकारा…

इस मंत्र का करें 108 बार जाप (Raviwar Ke Upay)
रविवार के दिन प्रातः सूर्योदय से पहले, बिना किसी को बताए गूलर का फूल किसी एकांत स्थान से लाएं. ध्यान रखें कि यह प्रक्रिया पूरी तरह गोपनीय होनी चाहिए. फूल को पीले स्वच्छ कपड़े में लपेटकर घर के पूजा स्थान में रखें.
फिर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए दीपक जलाएं और नीचे दिए गए मंत्र का 108 बार जाप करें- “ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं विष्णवे नमः”
Also Read This: भगवान शिव को क्यों कहा जाता है देवों के देव महादेव? जानें इसके पीछे की वजह…
मन में श्रद्धा और गोपनीयता जरूरी (Raviwar Ke Upay)
जप के बाद फूल को उसी कपड़े में बांधकर अपने नौकरी से संबंधित दस्तावेज़ों के पास रख दें, जैसे बायोडाटा, प्रमाण पत्र या पहचान पत्र. यदि कहीं आवेदन देने जा रहे हों या इंटरव्यू हो, तो इस फूल को साथ ले जाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस प्रयोग से जल्दी ही नौकरी का कॉल आता है और मनचाही जगह पर कार्य प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाती है.
यह उपाय न केवल बेरोजगारी को दूर करता है, बल्कि करियर में स्थिरता और उन्नति भी प्रदान करता है. इस प्रयोग को पूरी श्रद्धा और गोपनीयता के साथ करना आवश्यक है.
Also Read This: बुद्ध पूर्णिमा पर बन रहे हैं तीन दुर्लभ शुभ योग, करें ये काम मिलेगा दोगुना पुण्य…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें