International Gangster Joginder Gyong Arrested: दिल्ली और हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में इंटरनेशनल मोस्ट वांटेड गैंगस्टर जोगिंदर गिओंग को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इंटरपोल की मदद से गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को फिलीपींस (Philippines) से भारत वापस लाने में सफलता हासिल की है।

ये तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्तः 12 लाख इनकम पर टैक्स छूट के बाद होने वाला है एक और बड़ा धमाका, 7 फरवरी का करें इंतजार

15 मामलों में दोषी करार दिया जा चुका इंटरनेशनल गैंगस्टर जोगिंदर गिओंग काफी लंबे समय से फरार चल रहा था। उसपर 5 हत्या के मामले भी दर्ज है। जोगिंदर लंबे समय से फिलीपींस में छुप कर को अपराधों को अंजाम दे रहा था।

आदिवासी महिला को नग्न कर लाठी-डंडे से पीटा, बाइक से बांधकर घुमाया: वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया, 5 महिलाओं समेत 15 लोगों ने की क्रूरता

जोगा पर बिहार के राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगा था। साथ ही कांग्रेस नेता सांसद रणदीप सुरजेवाला को धमकी देने के मामले में सुर्खियों में आया था। जोगा को शक था कि उसके भाई सुरेंद्र ग्योंग का एनकाउंटर करवाने के पीछे रणदीप सुरजेवाला का हाथ है। एनकाउंटर के 6 महीने बाद गोगा सुरजेवाला को जान से मारने की धमकी देने लगा था। इसके बाद सुरजेवाला ने हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांगी की थी।

दिल्ली चुनाव के बीच तेलंगाना में ‘ऑपरेशन लोटस’! कांग्रेस में बड़ी बगावत, 10 विधायकों ने की सीक्रेट मीटिंग, CM रेवंत रेड्डी-राहुल गांधी के माथे पर आया पसीना

पुलिस इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या की थी

जोगा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोस्ट वांटेड घोषित किया गया था। जोगा ने 30 दिसंबर 2017 को पानीपत में रिटायरमेंट पार्टी के वक्त पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर जयदेव शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद कैथल की पुलिस ने जोगिंदर के खिलाफ इंटरपोल के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था।

Hi-tech Gujarat Police Video: गुजरात पुलिस ने ड्रोन की सहायता से चोर के लोकेशन को टैक किया, भागते चोर को दौड़कर पकड़ा, देखें वायरल वीडियो

प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा

दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस इस गिरफ्तारी को लेकर आज दोपहर 12 बजे पुलिस मुख्यालय के मीडिया सेंटर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने कहा, “यह दिल्ली पुलिस और हरियाणा STF का संयुक्त अभियान था। हम गैंगस्टर जोगिंदर गियोंग को फिलीपींस से निर्वासित कराकर लाए हैं। जोगिंदर गियोंग और इसका भाई कौशल चौधरी के करीबी सहयोगी थे। 2017 में इसके भाई की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी। इसी के बाद से जोगिंदर गियोंग देश से बाहर चला गया था। इसकी गिरफ्तारी से आतंकियों के नेटवर्क को खत्म कर दिया है।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m