लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक पिछड़ गए. उनकी प्रतिद्वंदी लिज ट्रस को 81 हजार से ज्यादा वोट मिले, वहीं ऋषि सुनक 60 हजार को ज्यादा मत मिले. इस लिहाज से ऋषि सुनक करीबन 20 हजार मतों के अंतर से प्रधानमंत्री पद की दौड़ में पिछड़ गए.

47 साल की लिज ट्रस का प्रधानमंत्री पद के लिए दो महीने तक चले इलेक्शन कैम्पेन में कभी डिफेंसिव एप्रोच नहीं रहा. जीत का ऐलान होने के बाद लिज ने अपनी नीतियों को एक बार फिर से स्पष्ट किया. लिज ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी. उनके पहले मार्गरेट थैचर और थेरेसा इस पद पर रह चुकी हैं. लिज मार्गरेट थैचर को अपना आदर्श मानती हैं.

दो महीने तक चले इलेक्शन कैंपन के बाद हुई कन्जर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच हुए वोटिंग में कुल 172,437 मत पड़े, जिनमें से 654 मत रिजेकेट लिज ट्रस को 81,326 और ऋषि सुनक को 60,399 मत मिले.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…