Sarangi Mahajan Allegation On Dhananjay Munde: महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) को हिलाकर रख देने वाली खबर निकलकर सामने आई है। दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन (Pramod Mahajan) की भाभी सारंगी महाजन ने CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के मंत्री धनंजय मुंडे सनसनीखेज आरोप लगाया है। सारंगी महाजन ने मामले में मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात कर पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) के चचेर भाई धनंजय मुंडे का इस्तीफा मांगा है। सारंगी महाजन के इस आरोप के बाद महाराष्ट्र की सियासत में एक बार गरमाहट आ गई है।

डोनाल्ड ट्रंप को मेक्सिको की महिला राष्ट्रपति ने दिया मुंहतोड़ जवाब, जारी कर दिया Mexican America का नक्शा

दरअसल बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की भाभी सारंगी महाजन ने मंत्री धनंजय मुंडे पर बुधवार को बीड जिले में साढ़े तीन करोड़ से अधिक कीमत की डेढ़ एकड़ जमीन को मात्र 21 लाख रुपये में जबरन हड़पने का आरोप लगाया। मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर सारंगी ने आरोप लगाया कि धनंजय मुंडे के एक सहयोगी ने उन पर अपनी जमीन हस्तांतरित करने के लिए दबाव डाला था।

Tirupati Temple Stampede Video: तिरुपति मंदिर भगदड़ की इनसाइड स्टोरी, वैकुण्ठ द्वार दर्शन के लिए 9 जनवरी सुबह से मिलना था टिकट, एक दिन पहले ही हजारों लोग पहुंच गए, भीड़ हुई बेकाबू फिर…. हर तरफ मच गई गई चीख पुकार

प्रमोद महाजन के भाई दिवंगत प्रवीण की पत्नी सारंगी महाजन ने दावा किया कि उनकी साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक कीमत की जमीन को जबरदस्ती मात्र 21 लाख रुपये में अधिग्रहित कर लिया गया। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सारंगी महाजन ने कहा, “मुख्यमंत्री ने मुझे न्याय का भरोसा दिलाया है. मुझे (उपमुख्यमंत्री) अजित पवार से भी इसी तरह का आश्वासन मिला है। उन्होंने कहा कि धनंजय मुंडे ने पिछले डेढ़ साल में मुझे काफी परेशान किया है और मैं उनके इस्तीफे की मांग करती हूं. मुंडे अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। आरोपों पर टिप्पणी के लिये मुंडे उपलब्ध नहीं थे।

धर्मगुरु रामगिरि महाराज ने रबीन्द्रनाथ टैगोर पर दिया विवादित बयान, बोले- ‘जन, गण, मन’ की जगह हमारा राष्ट्रगान….

सरपंच हत्या मामले में भी आलोचना का सामना कर रहे धनंजय

बता दें कि हत्या के एक मामले में धनंजय मुंडे पहले ही विवादों में चल रहे हैं। धनंजय मुंडे पर अपने गृह जिले बीड के एक गांव के सरपंच की हत्या के मामले में पहले से ही आलोचना का सामना कर रहे हैं। बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का आरोप वाल्मिक कराड पर लगा है। कराड को धनंजय मुंडे के कट्टर कार्यकर्ता के नाम से पहचाना जाता है।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m