वुहान, चीन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों की चीन की यात्रा पर हैं. वहां उनका भव्य और गर्मजोशी से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने स्वागत किया. आज पीएम मोदी के दौरे का दूसरा दिन है. आज मोदी और जिनपिंग ने विहान के ईस्ट लेक के किनारे सैर करते-करते कई अहम मुद्दों पर बात की. सैर के दौरान दोनों के चेहरे पर शांति और खुशी दिखाई दे रही थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र नोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने साथ-साथ आज सुबह नौका विहार का भी आनंद लिया. दोनों की मुलाकात को काफी अहम और सकारात्मक माना जा रहा है और इसकी प्रशंसा विदेशों में भी हो रही है. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे और दोनों देशों के बीच शांति स्थापित होगी.

मोदी और जिनपिंग के बीच अनौपचारिक मुलाकात है. दोनों के बीच अहम मुद्दों पर बातचीत तो हुई है, लेकिन इस मुलाकात में कोई साझा बयान जारी नहीं होगा और किसी समझौते पर हस्ताक्षर भी नहीं किए जाएंगे. उसके बावजूद ये दौरा काफी ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने में सहायता मिलेगी. दोनों देश एक-दूसरे के करीब आएंगे.

वहीं कल जब पीएम नरेंद्र मोदी चीन के वुहान पहुंचे थे, तो वे यहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यहां उनके लिए इंस्ट्रूमेंट पर 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘ये वादा रहा’ का गाना ‘तू तू है वही, दिल ने जिसे अपना कहा’ बजाया गया, जिसे सुनकर प्रधानमंत्री खुश हो गए और कलाकारों के लिए तालियां भी बजाईं.

नरेंद्र मोदी ने दिलाई सदियों पुराने भारत-चीन संबंधों की याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शी जिनपिंग से सदियों पुराने भारत और चीन के संबंधों के बारे में चर्चा की और कहा कि दोनों देशों को लोगों और दुनिया की भलाई के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए.