रुद्राक्ष की माला बेचने महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) गई मोनालिसा (Monalisa) अपनी कत्थई आंखों और सुंदर नैन नक्श के कारण इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके कई वीडियो और रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. मोनालिसा (Monalisa) की खूबसूरती और मासूमियत देखने के बाद उन्हें फिल्म भी ऑफर किया गया है. फिल्म मिलने से रिलेटेड चल रही कई तरह की अफवाहों पर भी अब मोनालिसा (Monalisa) ने सफाई दिया है.

इस फिल्म से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू

महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) से वायरल होने के बाद मोनालिसा (Monalisa) को इंडस्ट्री से फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला है. डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने मोनालिसा (Monalisa) के साथ एक वीडियो बनाकर बताया कि फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए मोनालिसा (Monalisa) को साइन कर लिया है. इस खबर के बाद उनके फैंस उनके लिए खुश हैं और काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

मोनालिसान ने अफवाहों पर दी सफाई

वहीं, अब मोनालिसा (Monalisa) ने हाल ही में अपने एक वीडियो में अपने लिए चल रही तरह तरह की बातों का खण्डन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैली कुछ झूठी खबरों पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, “किसी ने झूठ बोला है कि मुझे लाखों रुपए मिले हैं या किसी ने मुझे कार गिफ्ट की है. यह सब गलत बातें हैं. सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) खुद मुंबई से उनके घर आए थे और उन्हें फिल्म में साइन करके गए.“

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

एक्टिंग सीखेंगी मोनालिसा

फिल्म में आने से पहले मोनालिसा अब एक्टिंग सीखने जा रही हैं. उन्होंने अपने चाहने वालों से आशीर्वाद की अपील की है और कहा है कि वह अपने सपने को पूरा करने के लिए मेहनत करेंगी. उनके फैंस उनकी इस नई जर्नी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दे रहे हैं.