सुनील शर्मा, भिंड। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन के लिए जिले के वैक्सिन सेंटरों पर भारी संख्या में भीड़ पहुंचने लगी है। इससे अफरा-तफरी का माहौल बनता जा रहा है। कोरोना वायरस से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले हम के चक्कर में माहौल बिगड़ता जा रहा है। इसी वजह से भिंड के वैक्सिन सेंटर्स में धक्का-मुक्की की स्थिति बन रही है। यहां तक वैक्सीन लूटने की घटना भी सामने आ रही है।

जिले के गोहद इलाके में तीन वैक्सीन सेंटरों पर लोग एक-दूसरे से आगे जाने की होड़ में नाराजगी व्यक्त करते हुए तोड़फोड़ और मारपीट पर उतर आए। यहां तक कि वैक्सीन लूटने की घटना तक कर डाली।

दरअसल टीका के महाअभियान के तहत शनिवार को जिले के 106 केंद्रों पर 29000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, इसमें गोहद ब्लॉक के 11 केंद्रों पर 5000 लोगों की भीड़ पहुंच गई। स्टाफ के एवज में वैक्सीन सेंटरों पर भारी तादाद में लोग इकट्टे होने लगे। गोहद के कन्या विद्यालय में बनाए गए वैक्सीन सेंटर पर सुबह से भीड़ बेकाबू हो रही थी।

इसे भी पढ़ें ः MP में वेंटिलेटर पर अस्पताल: 10 एंबुलेंस पड़ी बीमार, 33 करोड़ रुपए से बनी हॉस्पिटल में 33 मरीजों को संभालने की नहीं सुविधा

जानकारी अनुसार वैक्सीन के लिए लोगों को एक-एक कर केंद्र के अंदर जाना था, पर अपनी बारी आने का इंतजार करने की बजाय भीड़ सेंटर के अंदर घुस गई और वैक्सीन टीम के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। इस दौरान वैक्सीन के तीन बाइल भी लूट ले गए, जिसमें करीब 25 डोज़ बाकी थे। हंगामे की स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों ने एक कमरे में स्वयं को बंद कर अपने आप को भीड़ की नाराजगी से बचाया। स्थिति को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने के बाद भीड़ को व्यवस्थित कर बंद कमरे से टीम के सदस्य निकाले गए और फिर वैक्सीनेशन शुरू कराया जा सका।

इसे भी पढ़ें ः अजब-गजब MP: यहां जननी एक्सप्रेस से हो रही थी शराब की तस्करी, 2 आरोपी गिरफ्तार

वहीं एडोरी और वाराहेड वैक्सीनेशन केंद्रों पर भी उपद्रव हुआ। एंडोरी केंद्र पर कंप्यूटर ऑपरेटर अजीत रजक का कंप्यूटर भीड़ ने उठा कर फेंक दिया, जिससे सिस्टम टूट गया। बाराहेड वैक्सीनेशन केंद्र पर भी भीड़ ने उपद्रव मचाया। तीनों सैंटरों पर पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई, तब जाकर वैक्सीनेशन शुरू कराया जा सका।

इसे भी पढ़ें ः मर्सिडीज कार से भी महंगा है MP का यह बकरा, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

मामले पर जब गोहद एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी से बात की गई, तो उनका कहना था कि वैक्सीनेशन अमले द्वारा ऐसी किसी तरह की घटना की रिपोर्ट नहीं कराई गई है। अगर कोई शिकायत सामने आती है तो मामला दर्ज कर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक कर वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या तो बढ़ा दिया गया है, लेकिन सेंटर पर पहुंच रहे लोगों की तादाद को देखते हुए वैक्सीन की आपूर्ति नाकाफी होने के कारण वैक्सीनेशन की व्यवस्थाएं धरातल पर कमजोर नजर आ रही है, क्योंकि हर व्यक्ति जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा कर अपने आप को कोरोना महामारी से सुरक्षित करना चाहता है।

इसे भी पढ़ें ः ‘दिग्गी’ पर वाटर कैनन के इस्तेमाल के बाद गरमाई राजनीति, ‘नाथ’ ने कहा- कल के बाद परसों भी आता है, BJP ने कहा- राजा बाजा बजाने में माहिर हैं, जानिए हंगामा है क्यों बरपा

देखिये वीडियो: