राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बड़ा फेरबदल होने वाला हैं। एक ही थानों में 4-5 साल से जमे आरक्षकों से लेकर एसआई को इधर से उधर किया जाएगा। प्रदेश के थानों में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों को 16 जून तक हटाना होगा। जिला पुलिस को पुलिस मुख्यालय को इसकी जानकारी देनी होगी।
पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं। जिसमें थानों में कई सालों से तैनात आरक्षकों से लेकर उप निरीक्षकों को 16 जून तक हटाने को कहा है। इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने की बात भी कही है।
ये भी पढ़ें: MP में 21 जून को सामूहिक योगाभ्यास: स्कूल, IIT, जिला मुख्यालयों से लेकर पंचायतों में होंगे कार्यक्रम, भोपाल में सीएम डॉ मोहन करेंगे योग
तबादले के ये हैं नियम
- किसी भी पुलिसकर्मी को एक ही थाने में एक पद पर 4 या 5 साल से ज्यादा नहीं रखा जाएगा।
- ट्रांसफर होने के बाद उसी थाने में फिर से उसी पद पर पोस्टिंग नहीं मिलेगी।
- अगर किसी को फिर उसी थाने में लाना हो, तो कम से कम 3 साल का गैप होना जरूरी है।
- एक ही अनुविभाग में दस साल से अधिक पदस्थापना नहीं हो सकेगी।
यह आदेश भोपाल और इंदौर के पुलिस कमिश्नर, जबलपुर और भोपाल के रेल पुलिस अधीक्षक और प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों को दिया गया है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में तबादलों के लिए अंतिम समय सीमा 17 जून तय की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें