ये खबर बड़ी चौकाने और डराने वाली है. कोरोनाकाल में प्रशासन को जहां मरीजों को बचाने के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करनी है वहां इसे छोड़कर अर्थी बनवाने में ध्यान दिया जा रहा है.

 ये कही और नहीं झारखंड के गोड्डा जिले में हो रहा है. जहां रोजाना सैकड़ों बांस की अर्थी तैयार की जा रही है. लेकिन यहां की स्थिति ये है कि हर दिन कोरोना से मौत हो रही हैं. यहां जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद के द्वारा शव ढोने के लिये बड़ी संख्या में बांस की अर्थी बनाने का ऑर्डर दिया गया है. इसको लेकर नगर परिषद के हटिया परिसर में रह रहे मोहली परिवार दिन रात ऑर्डर पूरा करने में लगे हैं. तत्काल करीब 200 अर्थी बनाने का ऑर्डर दिया गया है.

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…

 रविवार की देर शाम तक करीब 150 बांस की अर्थी बन कर तैयार हो गई है. तैयार अर्थियों को नगर परिषद के जिम्मे दे दिया गया है. बड़ी संख्या में बन रहे शव ढोने की अर्थी को लेकर लोगों में भय का माहौल है. आपको बता दें कि जिले में लगातार कोरोना मरीजों की मौत हो रही है. हर दिन तीन से चार की संख्या में मौत हो रही है. शव का दाह संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जाता है. ऐसे में शवों के दाह संस्कार का जिम्मा जिला प्रशासन का है.

  1. मुथैया मुरलीधरन को आई ये प्रॉब्लम, अस्पताल में भर्ती…
  2. IPL सीजन-14: चेन्नई के सुपरकिंग्स से टकराएंगे राजस्थान के रॉयल्स, इसलिए खास है ये मुकाबला