‘संतोष भास्कर पटेल बोल रहे है. मुजफ्फरपुर, जेडीयू का सबसे मजबूत नेता. नाम कभी सुना है आपने’. ये बाते एक टीआई को फोन करते हुए नेता जी ने कही. टीआई साहब भी निंद में थे. उन्होंने जवाब दिया नहीं कभी नहीं सुना. (खबर के अंत में सुने बातचीत का पूरा ऑडियो)
दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर के एक कथित जदयू नेता और थानाध्यक्ष का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनो के बीच जमकर बहस होते सुना जा सकता है. इस ऑडियो में कथित नेता संतोष भास्कर थानाध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार अपशब्द और धमकी दे रहे है. बता दें कि ये पूरा मामला औराई थानाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ हुआ.
नेता जी ये भी कहते हुए सुने जा सकते है कि वे जदयू का बहुत ताकतवर नेता है और दो घंटे में थानेदार को सस्पेंड करा सकते है. हालांकि अपनी इस हरकत के बाद नेताजी बुरी तरह से फंस गए हैं. थानेदार राजेश कुमार ने अपने बयान पर औराई थाने में नेताजी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. जदयू नेता संतोष भाष्कर पटेल के खिलाफ औराई थाना कांड संख्या 83/21 अन्डर सैक्शन 353, 504, 506, 307 आईपीसी और हरिजन अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज कर लिया गया है.
यहां Click कर सुने बातचीत का ये पूरा ऑडियो
आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े
- Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
- Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो
- Video: रूई जैसे इडली बनाएं घर में, जाने सिक्रेट रेसेपी
- रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…
- घर पर ट्राय करें आलू और पनीर का ये स्नैक्स, खा कर आ जाएगा मजा…