शब्बीर अहमद, भोपाल। बारहवीं के रिजल्ट के बाद अब मध्य प्रदेश के कॉलेजों में आज से ऑनलाइन एडमिशन शुरु हो गया है। प्रदेश के 1264 शासकीय और निजी महाविद्यालय के साथ ही 758 बीएड कॉलेज में दाखिला चालू हो गया है। कोरोना को के मद्देनजर प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन की गई है।

अब विद्यार्थी घर बैठे या कियोस्क के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं और अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन सत्यापन की भी सुविधा प्रदान की गई है। छात्राओं के लिए कोई पंजीयन शुल्क नहीं रखी गई है वहीं छात्रों को मात्र 100 रुपये पंजीयन शुल्क देना होगा।

इसे भी पढ़ें ः निजी अस्पतालों पर सरकार ने कसी नकेल, राजधानी के 10 सहित प्रदेश के 60 नर्सिंग होम के लायसेंस निरस्त, 392 को नोटिस

महाविद्यालयों में संचालित होने वाले परंपरागत पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया में दो चरण और एक सीएलसी राउण्ड होगा। पहले चरण में विद्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिये 12 दिन का समय मिलेगा। वेबसाइट www.epravesh.mponline के माध्यम से विद्यार्थी घर बैठे अपना पंजीयन करा सकते हैं।

विद्यार्थियों का डाटा सत्यापन के लिए प्रदेश के 498 शासकीय महाविद्यालयों को भेजा जाएगा, जिसमें प्राध्यापक विद्यार्थियों द्वारा भरी गई जानकारी का उनके अपलोड किए गए दस्तावेजों के साथ सत्यापन करेंगे।

इसे भी पढ़ें ः अब जुआ खेलते पकड़ाए 4 पुलिस कर्मी, एसपी ने किया निलंबित, बीट प्रभारियों पर भी कार्रवाई

उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए हेल्प सेंटर बनाए हैं, जिनके माध्यम से विद्यार्थी अपनी कठिनाइयों का निराकरण कर सकते हैं। असुविधा होने पर मुख्यालय स्तर पर 0755-2551698, 2554763 या mponline के हेल्प सेन्टर 0755-6720201 और बी.एड. के लिए 0755-2554572 पर सम्पर्क कर सकते हैं। विभाग स्तर पर प्रवेश के लिए [email protected] भी उपलब्ध है। विद्यार्थी प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए उक्त ई-मेल आई.डी. पर मेल कर सकते हैं। साथ ही 758 बी.एड. संस्थानों के लिए भी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया संचालित होगी, जिसमें तीन राउंड होंगे। ई-प्रवेश और बी.एड. की गाइडलाइन उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन प्रवेश के नाम से अपलोड है।

इसे भी पढ़ें ः बढ़ती महंगाई के लिए BJP के मंत्री ने बताया नेहरु को जिम्मेदार, कहा- नेहरु के भाषण से देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी, कांग्रेस बोली- अच्छे दिन का मोदी का भाषण भूल गए क्या