Pakistani Players Who Came Out of Retirement: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संन्यास से वापसी एक आदर्श बन गया है। अमेरिका में इस साल खेले गए टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने रिटायरमेंट से यू-टर्न लेकर टीम में वापसी की थी, जिसके बाद शुक्रवार, 13 दिसंबर यानी एक दिन पहले उन्होंने दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके 24 घंटे के भीतर अब पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है। इस आर्टिकल में हम आपको पाकिस्तान के ऐसे ही 5 पलटूबाज क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं, जो पहले भी ऐसा कर चुके हैं।
शाहिद अफरीदी
2006, 2010, 2011, 2014 और 2017 में संन्यास लेने के बाद शाहिद अफरीदी ने 2006, 2011 और 2016 में वापसी की। क्रिकेट के मैदान पर शायद ही ऐसा कोई काम हो, जो शाहिद अफरीदी ने नहीं किया हो। अफरीदी विस्फोटक बल्लेबाजी करते थे, शानदार स्पिनर थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को कई अहम मैच जिताए।
इमरान खान
पाकिस्तान के महान खिलाड़ियों में शुमार इमरान खान ने 1987 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। लेकिन जब राष्ट्रपति जिया-उल-हक ने उन्हें फिर से पाकिस्तान की कप्तानी संभालने की दरख्वास्त की, तब इमरान ने संन्यास से वापसी की। हालांकि, इसके बाद उन्होंने 1992 का वर्ल्ड कप पाकिस्तान को जिताया और बतौर वर्ल्ड चैंपियन रिटायर हुए।
जावेद मियांदाद
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने भी रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 6 वर्ल्ड कप में खेला था. 1996 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. लेकिन 10 दिन बाद ही उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी.
मोहम्मद आमिर
बाएं हाथ के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी एक बयान में यह बताया गया कि आमिर ने संन्यास लिया है। आमिर ने 2020 में भी संन्यास लिया था और 2024 में वापसी की थी। अब साल के अंत में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को फिर अलविदा कह दिया। वह 2024 टी20 विश्व कप के बाद से टीम से बाहर हैं।
इमाद वसीम ने एक दिन पहले लिया था संन्यास
आमिर से पहले पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम ने दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इमाद ने करीब एक साल पहले 2023 में भी संन्यास लिया था, लेकिन 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले वापसी कर ली थी। टूर्नामेंट के बाद उन्हें टीम से निकाल दिया गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें