चामराजनगर. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी पार्टियां इस चुनाव में अपनी अपनी जीत के दावे कर रही है. इसी बीच भाजपा ने भी इस चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है.

इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कर्नाटक में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. वे आज चामराजनगर जिले के सांथेमरहल्ली और बेलगावी के उडुपी और चिक्कोडी में रैलियों को संबोधित करेंगे. उडुपी रैली से पहले मोदी कृष्ण मठ का दौरा करेंगे और मठाचार्य से मुलाकात करेंगे.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी का कर्नाटक में यह पहला दौरा होगा. जहां वे आज से अपने आक्रामक प्रचार अभियान की शुरूआत चामराजनगर से करेंगे. और मैसुरू जिले में चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को निशाना बनाएंगे. पीएम मोदी कर्नाटक में 5 दिन में तूफानी दौरा करते हुए 15 बड़ी रैलियां करेंगे. पहले चरण की रैलियों में पीएम मोदी करीब 48 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे. वह पहली बैठक में चामराजनगर, मैसुरू,और मांड्या जिलों को कवर करेंगे.

इन तीनों जिलों में 22 विधानसभा सीटें हैं और उड़ुपी तथा चिक्कोड़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगें. वह अपने पहले चरण में कुल 48 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगें.इसके बाद वह तीन मई को आकर कालाबुर्गी, बल्लारी और बेंगलुरू में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जिनमें 47 विधानसभा सीटें ह़ैं. तीसरे चरण के प्रचार में वह तुमकुर, शिवमोगा और गाडग में 49 विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे.

इन रैलियों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा को वोट देने के फायदों की जानकारी मतदाताओं को देंगे और विकास भी एक अहम मसला रहेगा, जिस पर वह चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा राज्य की सिद्धारमैया सरकार की कमियों और भ्रष्टाचार को भी एक अहम मुद्दे के तौर पर मोदी द्वारा कार्नाटक की जनता के बीच पेश किया जा सकता है।

मोदी ने हाल ही में पार्टी कार्यकर्ताओं को सीख दी है कि वे राजनीतिक विरोधियों की नकारात्मक बातों पर अधिक ध्यान देने के बजाए केन्द्र सरकार की विकासात्मक उपलब्धियों को मतदाताओं के सामने लाने का प्रयास करें.

गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 विधानसभाओं के लिए 12 मई को चुनाव होने हैं। परिणाम 15 मई को घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव के लिए कुल 2655 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें 2436 पुरुष और 219 महिला उम्मीदवार हैं. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 224 बीजेपी से, 222 कांग्रेस और 201 जेडीएस से हैं। अन्य में बसपा से 18, भाकपा से दो, माकपा से 19, राकांपा से 14, पंजीकृत गैर मान्यताप्राप्त पार्टियों से 800 और 1155 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.