शिवम मिश्रा, रायपुर। आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के मामले में फंसे निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के बंगले पुलिस पहुंची है. पुलिस की 3 सदस्यीय टीम के बंगले से इलेक्ट्रानिक डिवाइस जब्त किए जाने की चर्चा है.

आय से अधिक सम्पत्ति मामले में एडीजी जीपी सिंह के डायरी के पन्ने और अन्य दस्तावेज़ों को जब्त करने के लिए रायपुर पुलिस एसीबी के दफ्तर पहुंची. टीआई मोहसिन खान अगुवाई में पहुंची टीम दस्तावेजों को जब्त करने के बाद हैंडराइटिंग मिलान करने लिए क्यूडी भेजेगी. इसी कड़ी में एडीजी के सरकारी आवास में भी रायपुर पुलिस पहुंची है.

इसे भी पढ़ें- IND vs ENG : 8 रनों से जीतने के बाद भी टीम इंडिया से हो गई गलती, लगा जुर्माना

बता दें कि निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ एसीबी की लिखित शिकायत पर 154-A और 124-A की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था, एंटी करप्शन ब्यूरो के छापे के दौरान एडीजी के सरकारी बंगले और उनके करीबियों के यहां से कुछ डोजियर, टूलकिट दस्तावेज और पेन ड्राइव मिले थे. जिसकी जांच के बाद सरकार के खिलाफ षड्यंत्र मानते हुए कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया था.