Rajasthan Crime News: जोधपुर के शोभावतों की ढाणी गजेंद्र नगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक से शादी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई। इस घटना ने युवक और उसके परिवार को स्तब्ध कर दिया जब जांच के बाद धोखाधड़ी की सच्चाई का पता चला।
इस मामले में आरोपी महिला महाराष्ट्र के अकोला की रहने वाली है, जिसका नाम सुप्रिया उर्फ रोहिणी बताया जा रहा है। उसने शादी के नाम पर पीड़ित से तीन लाख रुपये ठग लिए। पहले शादी की तारीख करीब आने पर उसने अपनी मां की बीमारी का बहाना बनाकर शादी टाल दी। जब युवक को शक हुआ और उसने जांच की तो पता चला कि वह महिला पहले से शादीशुदा है।
पीड़ित मिथुन भाटी ने बताया कि उसकी शादी के प्रस्ताव को उसके बड़े पिता के बेटे बाबूलाल ने आगे बढ़ाया था। बाबूलाल ने मिथुन को भरोसा दिलाया कि वह एक जानकार महिला से उसकी शादी करवा देगा। मिथुन ने भरोसा किया और सुप्रिया उर्फ रोहिणी से शादी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। इसके बाद अलग-अलग किश्तों में तीन लाख रुपये लिए गए।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि उदयपुर के एक मंदिर में मिथुन और सुप्रिया की एक फर्जी शादी करवाई गई थी। कुछ दिन बाद, सुप्रिया ने मां की बीमारी का बहाना बनाकर वापस अकोला चली गई। जब मिथुन उससे मिलने वहां पहुंचा, तो उसे सच्चाई का पता चला कि सुप्रिया पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है।
जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपियों ने सुप्रिया का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उसे अविवाहित दिखाया था। जब मिथुन ने मामले की सच्चाई उजागर करनी चाही, तो गिरोह ने उसे मानव तस्करी के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी। परेशान होकर पीड़ित ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में सुप्रिया उर्फ रोहिणी, बाबूलाल, सलीम खान, नेहा, संतोष और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पीड़ित को सुनियोजित तरीके से फंसाया गया था। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की दिशा में कदम उठा रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि इस प्रकार के मामलों में न्याय मिले।
पढ़ें ये खबरें भी
- ठंड में मौसम में डाइजेशन सिस्टम हो जाता है कमजोर, तो इन चीजों का करें सेवन, मिलेगा आराम
- पुलिस और लूटेरों के बीच मुठभेड़, सहकारी समिति सचिव से की थी लूट, आरोपी के पैर में लगी गोली
- PM Modi Speech: संसद में पीएम मोदी के दिए स्पीच को प्रियंका ने कहा ‘बोरिंग’ तो अखिलेश यादव ने बताया ‘जुमलों का संकल्प’, जानिए क्या बोले बाकी विपक्षी नेता? Watch Video
- ‘कांग्रेस के वचन पत्र पर कौन करता है विश्वास’, मंत्री सिलावट बोले- हमने प्रदेश के विकास के लिए लिया कर्ज
- ‘SP बने तमाशबीन’, डॉ. गोविंद सिंह ने एसपी पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है मामला…