Rajasthan News: सलूंबर के मायदा घाट सेक्शन में दोपहर करीब एक बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। लोहे के सरियों से लदे एक बेकाबू ट्रक ने पांच वाहनों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लसाड़िया थानाधिकारी हर्षराज सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को लसाड़िया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

हादसा मायदा घाट सेक्शन के ढलान पर उस वक्त हुआ जब एक सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली को हटाने के लिए मौके पर जेसीबी बुलाई गई थी। इसी दौरान धरियावद मार्ग की ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। तभी तेज रफ्तार में आ रहे लोहे से भरे ट्रक का चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक ने कतार में खड़े कई वाहनों को पीछे से कुचल डाला। इस भीषण टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। कई राहगीर और वाहन सवार जो नीचे खड़े थे, वे भी ट्रक की चपेट में आ गए।
हादसे में बाल-बाल बचे चित्तौड़गढ़ निवासी मोहम्मद आसिफ, उनकी पत्नी शहनाज बानो और पुत्र मोहम्मद आरिज ने बताया कि ईश्वर की कृपा से वे एक नए जीवन के साथ लौटे हैं। आसिफ ने बताया, हादसे में हमारी कार के ऊपर एक वाहन पलट गया, लेकिन हम सुरक्षित बाहर निकल आए।
इसी दुर्घटना में निम्बाहेड़ा निवासी पिकअप चालक गोपाल कहार ने भी खौफनाक मंजर को याद करते हुए कहा, ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक पल को लगा शायद कोई भी बच नहीं पाएगा। भगवान की मेहरबानी से जान बच गई। मेरी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
हादसे की खबर मिलते ही भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री और लसाड़िया के पूर्व प्रधान कन्हैयालाल मीणा, धरियावद एसडीएम राकेश कुमार न्यौल, डीएसपी नानालाल सालवी, लसाड़िया थानाधिकारी हर्षराज सिंह समेत कई प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में रेफर किया गया। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- UP के आगरा में धर्मांतरण के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 7 राज्यों से जुड़े तार, पुलिस के हत्थे चढ़े 10 आरोपी
- CM Dr. Mohan Yadav Spain Visit: मुख्यमंत्री ने बार्सिलोना में इंडियन डायस्पोरा और फ्रेंड्स ऑफ MP से किया संवाद, कहा- ऐसा लगा जैसे उज्जैन में हूं…
- CG Crime : जमीन खरीदी-बिक्री के नाम पर 45 लाख की ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार
- ‘MP में बार्सिलोना की तरह विकसित होंगे थीम बेस्ड पार्क’, ‘गौदी’ की वास्तुकला से पिकासो की चित्रकला तक- CM डॉ. मोहन ने देखा पर्यटन, संस्कृति और नवाचार का संगम
- उत्तराखंड में सुशासन और जनकल्याण को मिला बढ़ावा, शाह ने प्रदेश को दी कई सौगात