वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। राजस्व निरीक्षक मुकेश साहू को जिला प्रशासन ने बर्खास्त कर दिया है. उन्हें अरपा-भैंसाझार परियोजना में गलत बटांकन कर करोड़ों रुपये के मुआवजा घोटाले में संलिप्त पाया गया है.

इस मामले के उजागर होने पर बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद राजस्व निरीक्षक मुकेश साहू को निलंबित कर दिया गया था. जांच में यह सामने आया कि साहू ने पटवारी रहते हुए एक ही भूमि के चार अलग-अलग रकबे दर्शाकर अधिक मुआवजा का प्रकरण तैयार किया, जिससे शासन को 3 करोड़ 42 लाख 17 हजार 920 रुपये का नुकसान हुआ.

निलंबन के बाद कलेक्टर ने विभागीय जांच कराकर बर्खास्तगी के लिए आयुक्त, भू-अभिलेख, छत्तीसगढ़ को पत्र भेजा, जिसके आधार पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई.