गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में SBI क्रेडिट कार्ड ( SBI Credit Card Fraud) बंद करने के नाम पर 2 लाख 44 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. गोरखपुर निवासी धरम प्रकाश साहू ने गौरेला थाने में शिकायत (SBI Credit Card Fraud in pendra road) दर्ज कराई है.

उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा पेंड्रा रोड में मेरा खाता है, जिससे लेन देन करता हूं. 3-4 साल पहले मैने SBI से क्रेडिट कार्ड लिया था, लेकिन जानकारी के अभाव में उस क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं करता था. अभी क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के नाम से अपने बेटा हरिओम साहू को बोला. मेरे खाता में क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना है. जाकर बंद करवा दे. मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

उन्होंने बताया कि बेटे ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा पेंड्रा रोड गया था. जहां क्रेडिट कार्ड खोलने और प्रदाय करने वाले एजेंट से मेरे खाते में चालू क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए बोला, जिन्होंने मेरे बेटे को बताया कि क्रेडिट कार्ड के पीछे लिखे टोल फ्री नंबर पर फोन कर कार्ड बंद कराएं या फिर बिलासपुर में SBI क्रेडिट कार्ड ऑपिस जाकर क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते हैं.

तब मेरा बेटा हरिओम साहू ने मेरे क्रेडिट कार्ड के पीछे लिखे टोल फ्री नंबर 18001801295 में फोन किया. बोला कि क्रेडिट कार्ड बंद करवाना है. उसके बाद मेरा बेटा घर आकर पूरी बात मुझे बताया था. दोपहर लगभग 02.00 बजे के आसपास मेरे मोबाइल में 18001801295 नंबर से फोन आया. फोन पर एक महिला बोली कि मैं भारतीय स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड शाखा से बोल रही हूं. आप क्रेडिट कार्ड बंद कराना चाहते हैं तो कुछ जानकारी बताएं कहकर मेरे से मेरा नाम पता, खाता क्रमांक, क्रेडिट कार्ड का नंबर, सीव्हीसी नंबर पूछ ली. फोन बोली कि मैं आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर रही हूं.

इसी बीच महिला ने बंद करने पर ओटीपी आएगा बोलकर झांसे में ले ली. ओटीपी बताने को कही. फिर कुछ देर बाद मोबाईल पर एक के बाद एक चार OTP आए. सभी ओटीपी को महिला को बताया. महिला ने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए एप्लाई कर दिए हैं. क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएगा.

इसके 2-3 दिन बाद मोबाइल नंबर पर फोन आया. इस दौरान बोला गया कि क्रेडिट कार्ड कंपनी से बोल रहा हूं. आप अपने क्रेडिट खाता से लेन देन किए हैं. मैने कहा कि कोई लेन देन नहीं किया. मैं यह बात अपने बेटा हरिओम साहू को बताया. तब वह मेरा मोबाइल चेक किया. बताया कि आपके मोबाइल में 3-4 ओटीपी हैं, जिसमें लेन देन संबंधी मैसेज है.

फिर SBI कार्ड नाम से एप्लीकेशन डाउनलोड कर क्रेडिट कार्ड का डिटेल चेक किया, जिसमें क्रेडिट कार्ड से चार ट्रांजेक्शन कुल 2,44,735 रूपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. उक्त रूपये को किसी फर्जी व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर ट्रांजेक्शन किया. इस मामले में अब पुलिस तफ्तीश कर रही है.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…