संभल. राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदले जाने को लेकर बीजेपी और सरकार पर विपक्षी हमलावर हो गए हैं. इसी बीच संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का भी बयान आया है. शफीकुर्रहमान ने कहा कि वह अभी भी मुगल गार्डन को मुगल गार्डन ही मानते हैं. उसका नाम बदलने से क्या होगा.

इसे भी पढ़ें- बेकाबू थार गाड़ी ने स्कूटी सवार दो दोस्तों को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मुगलों द्वारा निर्माण कराए गए किले, महल और ताजमहल का भी हवाला दिया है. उन्होंने कहा कि नाम बदलने से क्या होगा. मुगल गार्डन को जहन (दिमाग) से कैसे निकालोगे. वह लोगों के जहन में है और उसको बदलने से कोई फायदा नहीं है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आगरा से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 शूटर गिरफ्तार

सांसद ने आगे कहा कि मुगलों ने देश में किले, महल, ताजमहल का निर्माण कराया है. मुगल गार्डन का नाम बदलने से क्या मिलेगा. हम मुगल गार्डन को मुगल गार्डन ही मानते हैं. उन्होंने कहा कि कहा कि बीजेपी सरकार नफरत फैलाने का काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने महंत राजू दास पर किया पलटवार, कहा- सिर काटने की सुपारी क्यों? श्राप देकर भष्म कर देते…

गौरतलब है कि लगभग 106 साल पुराना मुगल गार्ड अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा. केंद्र सरकार ने अमृत महोत्सव के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल दिया है. नाम बदलने की घोषणा के बाद दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने ‘मुगल गार्डन’ नाम वाला पुराना बोर्ड भी हटा लिया है.

इसे भी पढ़ें- बेटे ने मृत पिता और मां के खिलाफ दर्ज कराई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला?