भोपाल। मध्य प्रदेश में तेदूप्ता संग्राहकों के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान किया है. सीएम ने सभी तेन्दूपत्ता संग्राहकों को संबल योजना में सम्मिलित करने की बात कही है. इससे संबल योजना के सभी लाभ और कठिनाई के समय परिवारों को मिलने वाली सहायता तेन्दूपत्ता संग्राहकों को भी मिल सकेगी. कोरोना के कठिन काल में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को जारी लाभांश का वितरण इन परिवारों के लिए राहत भरा होगा. मुख्यमंत्री ने तेन्दूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक (बोनस) वितरण कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को संबोधित किए.

बता दें कि सोमवार को प्रदेश के 37 जिलों की 48 जिला यूनियनों को सिंगल क्लिक से 191 करोड़ 45 लाख रूपए की लाभांश राशि तेन्दूपत्ता संग्राहकों के खातों में सीधे जारी की गई. कार्यक्रम में वन मंत्री कुँवर विजय शाह और प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल भी शामिल हुए. कार्यक्रम से 48 जिला यूनियन के सदस्य ऑनलाइन जुड़े.

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: महिला आत्महत्या मामले में पूर्व मंत्री उमर सिंगार पर मामला दर्ज, महिला को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के लगे आरोप

ऑक्सीमीटर तथा थर्मामीटर की व्यवस्था के निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना काल में तेंदूपत्ता के संग्रहण और तेंदूपत्ता जमा कराते समय कोरोना से बचाव की सावधानियां बरतना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने संक्रमण के प्रति सजगता और बचाव के लिए ऑक्सीमीटर तथा थर्मामीटर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन व्यक्तियों को सर्दी, खांसी, जुकाम हैं, वे अपनी बीमारी न छुपाएं. किल कोरोना अभियान के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को अपनी स्थिति की जानकारी दें. राज्य शासन ने ग्राम स्तर पर आयसोलेशन की व्यवस्था की है. जिन व्यक्तियों को इलाज की आवश्यकता होगी उनका निशुल्क इलाज कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-  सोनिया भारद्वाज आत्महत्या मामला, पूर्व मंत्री सिंघार आए सामने, बोले- हम दोनों शादी करने वाले थे

समितियों को जारी हुई राशि
कार्यक्रम में साल 2017, 2018 औऱ 2019 के तेंदूपत्ता संग्रहण के बोनस के रूप में 191 करोड़ 45 लाख रूपए का वितरण किया गया, साल 2017 की 40 करोड़ 56 लाख लाभांश की राशि 26 जिला यूनियनों की 81 समितियों को, वर्ष 2018 की 44 करोड़ 34 लाख लाभांश की राशि 34 जिला यूनियनों की 161 समितियों को और वर्ष 2019 की 106 करोड़ 55 लाख लाभांश की राशि 42 जिला यूनियनों की 593 समितियों को जारी की गई. उच्चतम लाभांश वाले प्रथम तीन जिले उमरिया, सिंगरौली और सतना है.

इसे भी पढ़ें-  महिला आत्महत्या : पुलिस पूर्व मंत्री से करेगी पूछताछ, भाजपा ने बताया भंवरीदेवी पार्ट-2, कहा- सिंघार पर हत्या का केस दर्ज हो

मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहकों से किया संवाद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बैतूल की शांति यादव, छतरपुर के रामकृपाल यादव, सिंगरौली के लोकेश्वर बैगा, अनूपपुर के वीर साय सहित विदिशा और सीहोर के तेंदूपत्ता संग्राहकों से संवाद भी किया.