Men’s Under-19 Asia Cup 2024: पाकिस्तान में अगले साल फरवरी महीने में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, जिसे हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किए जाने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के बीच विवाद का दौर जारी है, इस बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, अंडर-19 एशिया कप में शनिवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 43 रन से हरा दिया है। मैच में पाकिस्तान के कप्तान साद बेग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और शाहजेब खान की 159 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 281 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 47.1 ओवर में 238 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई।

मैच में क्या हुआ?

बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और उनके बल्लेबाजों ने इसे सही भी साबित किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने आए उस्मान खान और शाहजेब खान ने कमाल की बल्लेबाजी की। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े। इस दौरान उस्मान खान ने 94 गेंदों पर 60 रन बनाए। वहीं, शाहजेब खान ने 147 गेंदों पर कुल 159 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। दूसरी ओर भारत की ओर से समर्थ नागराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। आयुष म्हात्रे ने भी 2 विकेट लिए और युधाजित गुहा-किरण चोरमले के नाम एक-एक सफलता रही।

भारतीय बल्लेबाजी रही फ्लॉप

पाकिस्तान के दिए 282 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। टीम ने 28 रन के स्कोर पर आयुष म्हात्रे के रूप में पहला विकेट गंवाया। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। भारत की आधी टीम 134 रन पर ही पवेलियन लौट गई। हालांकि निखिल कुमार ने एक जुझारू पारी खेली। उन्होंने 77 गेंदों पर 67 रन बनाए, लेकिन ये टीम इंडिया की जीत के लिए काफी नहीं थे, क्योंकि पूरी टीम 47.1 ओवर ही खेल सकी और 237 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी 1 रन ही बना सके। दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H