विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. आस्था की डुबकी लगाने में किसी को कोई समस्या न हो इस के लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है. लेकिन कई देशों में युद्ध के हालात और भारत विरोधी ताकतों की सक्रियता को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा दायरे को मजबूत करने का प्लान बनाया है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ के द्वार से और दूर कर दी गई महादानी राजा हर्ष वर्धन की प्रतिमा, जानें कारण?
उत्तर प्रदेश से लगी हुई सीमाओं से या अन्तर्राजिय सीमाओं और सटे हुए जनपदों की सीमाओं से बिना चेकिंग के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश सम्भव नहीं होगा.चेकिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी. खुफिया विभाग को मिले इनपुट्स के बाद कुम्भ परिक्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
एडीजी ज़ोन प्रयागराज भानु भास्कर ने मीडिया को बताया कि महाकुंभ को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की एक बड़ी बैठक हुई है. जिसमें मध्य प्रदेश की सतना और रीवा और अंतर्जनपदीय सीमा समेत बनारस, कानपुर, लखनऊ ज़ोन के जिलों के बॉर्डर पर हर व्यक्ति और वाहन की चेकिंग की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक