अतीश दीपंकर/भागलपुर: जिले के कहलगांव शहर के शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय में वर्षों से पानी की समस्या थी, जिससे छात्र-छात्राओं और कालेज कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस भीषण गर्मी में छात्र-छात्राओं, कॉलेज कर्मियों के परेशानी को देखकर कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मिहिर मोहन मिश्र ‘सुमन’ खासे परेशान थे. इसे लेकर के वे संबंधित विभागों से संपर्क कर जल संकट को दुर करने के लिए व्यक्तिगत रूप से भी प्रयासरत थे. इस प्रयासरत के बाद कॉलेज में जल संकट खत्म हो गया और इस भीषण गर्मी में पानी आने लगी. 

सभी का जताया आभार

जिसके बाद प्राचार्य डॉ सुमन ने कॉलेज परिसर में भारत माता और बजरंगबली की पूजा की एवं यह कामना कि की फिर यह जल संकट कालेज में ना हो. पहाड़ी पर कॉलेज में पानी आने के बाद प्राचार्य डॉ सुमन ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य लोगों के साथ-साथ कॉलेज के शिक्षक शिक्षक कर्मियों को इसके लिए आभार जताया एवं धन्यवाद दिया. 

सभी लोगों में दिखा उल्लास 

बरसों बाद पहाड़ी पर इस भीषण गर्मी में पानी आने से छात्र-छात्राओं, कॉलेज के सभी लोगों में प्रचायॅ डॉ सुमन के प्रति काफी उल्लास था. आपको बताते चले यह कॉलेज तपोभूमि कहलगांव के पहाड़ी पर अवस्थित है. शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय, भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल का एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय है, जो कि पहाड़ी क्षेत्र में अवस्थित है. इस महाविद्यालय में भागलपुर जिले ही नहीं, बल्कि झारखंड राज्य के सुदूर ग्रामीण अंचलों से भी छात्र-छात्राएं अध्ययन हेतु आते हैं. 

जलापूर्ति कार्य किया गया संपन्न 

वर्तमान में महाविद्यालय में लगभग 8000 विद्यार्थियों का नामांकन है. पिछले कई वर्षों से महाविद्यालय में जल संकट व्याप्त था, जिससे छात्रों एवं शिक्षकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. मिहिर मोहन मिश्र ‘सुमन’ ने पहल करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित किया. डॉ. मिश्र की व्यक्तिगत अभिरुचि और प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक पीएचईडी विभाग के कर्मियों एवं महाविद्यालय परिवार के सहयोग से जलापूर्ति कार्य संपन्न किया गया.

महाविद्यालय के शिक्षकगण रहे मौजूद

डॉ. मिहिर मोहन मिश्र ‘सुमन’ ने नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार, पवन मिश्रा एवं कनिष्ठ अभियंता अभिजीत समानता के प्रति आभार प्रकट किया. साथ ही महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ. कीर्ति वर्धन गौतम, डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ. अजय कुमार, रमेश ठाकुर, कुमार निखिल, प्रदीप कुमार आर्य एवं जय प्रकाश सिंह की सक्रिय सहभागिता के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर सीनेट सदस्य डॉ. राजेश तिवारी की उपस्थिति ने सभी को उत्साहित किया. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: एक साथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी, जानें पूरा मामला