Oshin Sharma: जलवा बना जंजाल… ये शब्द हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सोशल मीडिया (Social Media) स्टार लेडी अफसर ओशिन शर्मा पर बिलकुल फिट बैठती है। अपनी खूबसूरती को लेकर आलिया भट्ट समेत कई दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्रियों को टक्कर देने वाली हुस्न की मलिका सोशल मीडिया स्टार लेडी अफसर ओशिन शर्मा का ट्रांसफर कर दिया गया है। ओशिन संधोल में तहसीलदार के रूप में कार्यरत थीं। सुक्खू सरकार ने ओशिन शर्मा को नई पोस्टिंग नहीं दी है। हाल ही में ओशिन शर्मा को लंबित पड़े कार्यों को लेकर नोटिस जारी किया गया था। इसे ही ट्रांसफर का कारण माना जा रहा है। वहीं सूत्रों का कहना है कि स्थानीय राजनेता और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ओशिन शर्मा के सोशल मीडिया पर इतने एक्टिव रहने से खुश नहीं थे।

ये महिला बनेगी दिल्ली की अगली सीएम!, अरविंद केजरीवाल ने खेला गजब का दांव, BJP चारो खाने चित्त हुई- Arvind Kejriwal resigned

ओशिन शर्मा का आखिरी पोस्ट X पर है, जो 13 सितंबर को उन्होंने मंडी के संधोल के लोगों से संबंधित किया था, जहां वो तहसीलदार के रूप में तैनात थीं। इसमें लिखा था, ‘संधोल को अलविदा कहने का समय आ गया है। यहां बनाई गई यादें आजीवन रहती हैं। आपके सम्मान और प्यार के लिए धन्यवाद।

‘PM मोदी का दिमाग सड़ गया है, उन्हें…,’ संजय राउत का विवादित बयान, Election Commission को लेकर भी किया बड़ा दावा- Sanjay Raut On Pm Modi

बता दें कि हिमाचल की 32 वर्षीय लेडी अफसर ओशिन शर्मा सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं। उनके कई प्लेटफॉर्मों पर आठ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसमें X पर 109K, इंस्टाग्राम पर 348K, फेसबुक पर 296K और ओशिन शर्मा पब्लिक ग्रुप में 128K फॉलोअर्स हैं।

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर आया अन्ना हजारे का रिएक्शन, कही चुभने वाली बातें- Anna Hazare React On Arvind Kejriwal

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लेडी अफसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था क्योंकि वह अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रही थीं। उनका दावा है कि उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटीज ने सार्वजनिक काम में बाधा डाली, जिससे देरी हुई। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि हाल ही में एक निरीक्षण के दौरान महिला अधिकारी को सौंपे गए कई प्रशासनिक कार्य अधूरे थे।

Ganesh Visarjan: गणपति मूर्ति को पहनाई 4 लाख की सोने की चेन, कर दिया विसर्जन, खोजने के लिए पूरे तालाब का पानी करवा दिया खाली

ओशिन ने अपने कामों से बटोरी थीं सुर्खियां 

बता दें कि ओशिन शर्मा को हिमाचल की मेहनती महिला अधिकारियों में से एक माना जाता है। कांगड़ा और मंडी जिलों में अपनी पिछली पोस्टिंग के दौरान उन्होंने सामाजिक कल्याण, पर्यावरण, पंचायती योजना, NGO और पंचायत से संबंधिक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित कर तारीफें बटोरी थीं। वह शुरुआत में तहसीलदार संधोल में काम करते समय लोकप्रिय हुई थीं।

‘देश के नंबर-1 आतंकी हैं राहुल गांधी’, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का विवादित बयान, सुरक्षा एजेंसियों से अपील करते हुए कही ये बातें- Ravneet Singh Bittu On Rahul Gandhi

कौन हैं ओशिन शर्मा 

ओशिन शर्मा का परिवार मूल रूप से तो चंबा जिले के भरमौर की रहने वाली हैं। हालांकि इनके पिता धर्मशाला में शिफ्ट हो गए थे। 25 अप्रैल 2021 में ओशिन की शादी धर्मशाला से तत्कालीन बीजेपी विधायक विशाल नेहरियां से हुई थी, जोकि ओशिन का क्लासमेट था। लेकिन दो महीने बाद ही उन्होंने विशाल पर मारपीट और टॉर्चर करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर 11 मिनट का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने पति पर परिवार वालों के सामने तीन बार थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था। हालांकि, अब दोनों कानूनी तौर पर अलग हो गए हैं।

मस्जिद पर पत्थरबाजी के आरोप में VHP के 5 सदस्य गिरफ्तार- Stone pelting On mosque in Mangaluru

ओशिन शर्मा के साथ तीन अन्य अधिकारियों का ट्रांसफर 

दिलचस्प बात यह है कि न केवल ओशिन शर्मा का पिछले गुरुवार को तबादला कर दिया गया, बल्कि तीन अन्य HAS अधिकारियों जिनमें आश्रय शर्मा, शिखा और मोहित रतन को भी अभी तक तैनाती की जगह नहीं दी गई है। उन्हें कार्मिक विभाग, शिमला में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। जबकि इन तीन अधिकारियों के तबादलों पर किसी का ध्यान नहीं गया।  

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H