कानपुर. उत्तर प्रदेश में मतदान के लिए 9 दिन ही बच गए हैं. ऐसे में भाजपा समेत सपा, कांग्रेस, बसपा सभी पार्टियां पूरे ताकत के साथ प्रचार प्रसार कर रही है. जनसभाओं के जरिए पार्टी के नेता-कार्यकर्ता अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच सीसामऊ विधानसभा सीट से एक वाकया सामने आया है जहां विधायक की पत्नी ने रोकर अपने पति के लिए वोट मांगा.

दरअसल, एक सभा के दौरान सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम भरी सभा में रो पड़ीं. वे अपने पति के पक्ष में वोट मांग रहीं थी, इसी बीच उन्हें याद करके वे रोने लगीं. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि ‘अब तो छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए, बस ये आखरी लड़ाई हो.’ नसीम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : ‘क्या है ये नरेंद्र मोदी, फालतू है…’ लालू के बयान पर भड़के भाजपाई, डिप्टी सीएम बोले- इन जैसे नेताओं को…

नसीम ने जनता से ये वोट के साथ-साथ दुआओं की भी अपील की. उन्होंने कहा कि मैं आपसे वोट की भी अपील करती हूं और दुआओं की भी. अपील करते करते वे चुप हो गईं. इसके बाद मंच पर ही मौजूद नेता ने जनता से कहा कि ‘आंसुओं में जो ताकत होती है वो समुंदर में भी नहीं होती’.