लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी बीच यूपी के सरकारी अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारियों में पूरी ताकत के साथ जुट गया है.

इसे भी पढ़ें: UP में ओलावृष्टि और बारिश ने बिगाड़ा सभी जिलों का हाल, इन जिलों में हुआ सर्वाधिक नुकसान

दरअसल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के 41 जिला अस्पतालों में 1492 बेड व 586 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 11720 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग जरूरी तैयारियां पूरी करने में जुटा है.

इसे भी पढ़ें: ट्रेन में अब वर्दी का रौब दिखाना पड़ेगा भारी, बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माने के साथ होगी कड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को सभी सीएमओ एवं सीएमएस को निर्देश दिया है कि बेड बढ़ाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए. सभी अस्पतालों के डॉक्टर नियमित रूप से ओपीडी में बैठें. वार्डों का समय-समय पर राउंड करें. भर्ती रोगियों की सेहत का हाल जानें.