विक्रम मिश्र लखनऊ। साल 2025 सियासत में बहुत कठिनाई लेकर आने वाला है। ये हम नहीं बल्कि लखनऊ के चौक स्थित कालीबाड़ी के ज्योतिष गौरीशंकर दीक्षित बताते है। ये साल कालयुक्त है, जिसका राजा मंगल है और मंत्री शनि ग्रह है। ऐसे में इस साल कई अमंगल कार्य होने की प्रबल संभावना है। परमाणु युद्ध को लेकर इस साल योग बन रहे है। जिससे कि आंशिक तौर पर पूरी दुनिया का उसकी चपेट में आने की संभावना है। इसके अलावा कालयुक्त साल में मंत्री ग्रह शनि होने के कारण

मुख्यमंत्री योगी के लिए होगी कठिनाई

राजा मंगल होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को तो कोई कठिनाई नही होने वाली वरन व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुछ राजनैतिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

READ MORE : ‘का भइया चोर की नौकरी करोगे’! UP में चोरों को मिल रही मोटी सैलरी और ट्रैवलिंग के लिए भत्ता, लोगों ने पूछा- अप्लाई कैसे करें?

अखिलेश की पार्टी होगी मजबूत

कालयुक्त योग में ग्रहों की स्थिति के अनुसार सपा मुखिया अखिलेश यादव राजनीति में आक्रामक होंगे। लेकिन उनके कुंडली मे समनानन्तर योग की स्थिति बन रही है। जिसका नुकसान उनको उठाना पड़ सकता है। यानी समीकरण अखिलेश का और फायदा किसी और को मिलेगा। इसके अलावा ज्योतिषाचार्य ने अखिलेश यादव को दूब को दूध में डालकर गणेश जी को स्नान करवाने के लिए कहा है। ऐसा करने से जातक की कालयुक्त स्थिति की धार कुंद हो सकती है।

READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 2 January : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

मोती पहने राहुल गांधी

ज्योतिषाचार्य गौरीशंकर दीक्षित के मुताबिक राहुल गांधी एक अच्छे नेता है लेकिन उनकी भाषा संयमित नही होने के कारण उनको उपहास का कारण बनना पड़ता गया। राहुल को जननेता बनना है तो अपनी जुबान जिसपर की चंद्रमा का वास है को नियंत्रण में करना होगा। इसके लिए उनको चांदी में ढाई से तीन रत्ती की मोती पहननी चाहिए।

ब्रजेश पाठक के लिए शानदार आगाज

प्रदेश सरकार में बतौर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के लिए ये साल अच्छे योग दर्शन करवा रहा है। ज्योतिषाचार्य गौरीशंकर दीक्षित के मुताबिक उपमुख्यमंत्री की कुंडली मे गोमुख योग का निर्माण होता दिख रहा है। जिसका फायदा ब्रजेश पाठक को उनकी सियासी करियर में फायदा देगा।

READ MORE : पति नहीं ‘LOVE’ जरूरीः आशिक के साथ मिलकर लिखी पति के मौत की स्क्रिप्ट, पुलिस से बचने लगाई जुगत, फिर खाकी ने ऐसे खोला हत्या का राज…

राजयोग में माया लेकिन करना होगा ये उपाय

सत्ता के शीर्ष से अब हाशिये पर गई बहुजन समाज पार्टी की मुखिया की स्थिति में इस साल के अंत तक उत्थान दिख रहा है। मायावती की पार्टी को नए गठबन्धन और पुराने दोस्त मिलने की संभावना बन रही है। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक मायावती की कुंडली मे सिंह द्वार निर्मित होता दिख रहा है। ऐसे में इसी महीने कोई बड़ा घटनाक्रम होने की संभावना है। जिससे कि मायावती का सियासी कद फिर बढ़ सकता है। इसके साथ ही नए गठबन्धन के योग बनते दिख रहे है। लेकिन सत्ता का सूखा पहले की भांति अब भी जारी रहने की उम्मीद है।