अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सबसे चर्चित रही रामाबाई हॉस्पिटल के जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जमीन से जुड़े विवाद के मामले को लेकर एक महिला के साथ हुई मारपीट छेड़छाड़ बलवा की शिकायत पर भाजपा नेता पुत्र समेत 6 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में अस्पताल  परिसर में उत्पात मचाने वाले भाजपा पुत्र समेत दो लोगों को शहडोल कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं इस मामले में अभी 4 से अधिक लोग फरार है । देर रात महिला के साथ मारपीट का एक विडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।  

READ MORE: मेरे साथ संबंध बनाती रही… छात्र ने की आत्महत्या, ट्रैफिक पुलिसकर्मी से था अफेयर, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप, Mobile में Photo-Video का भी जिक्र

जिले के हृदय स्थल पर स्थित रामाबाई अस्पताल के जमीन को लेकर हो रहे विवाद के बीच हॉस्पिटल परिसर में रहने वाली रंजना तिवारी ने कोतवाली  में शिकायत दर्ज कराई है, कि वह देर शाम किराना सामान लेकर आ रही थी। तभी अस्पताल कैंपस में रहने वाली शिल्पा टांडी, अपने पति के.के टांडी बेटा एरोन टांडी सहित गोल्डी दुबे, गोपाल, गोलू बिहारी सहित अन्य लोग मिलकर पहले बवाल करते हुए बाल पकड़कर उसके साथ लाठी डंडे से पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की। 

READ MROE: लालच बुरी बला है… BSNL के रिटायर्ड अधिकारी से करोड़ों की धोखाधड़ी, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बनाया शिकार

पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों में शिल्पा ताण्डी, ऐरोन ताण्डी, केके ताण्डी , अमित उर्फ़ गोल्डी दुबे, गोलू बिहारी, गोपाल सिंह एवं तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 74,(2), 115(2), 126(2) ,296,351(2)  धारा 354,147,149,323,341,294,506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी गोल्डी दुबे सहित गोपाल सिंह  को गिरफ्तार कर लिया गया है।  जबकि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है । देर रात महिला के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m